Heavy rain Chamba : जिला चंबा में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया। चंबा-तीसा मार्ग को पंगोला नाला के पास भारी नुकसान पहुंचा तो भरमौर-चंबा-पठानकोट एनएच धरवाला के पास सड़क धंस गई। जिला के 786 गांवों में अंधेरा पसर गया है। दिन भर कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।
चंबा,( विनोद ): जिला चंबा में भारी बारिश से भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे सहित कई लिंक रोड पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। पठानकोट-भरमौर एनएच धरवाला के पास सड़क धंस गई है जिस कारण हाईवे पर 12 घंटे तक बड़े वाहनों की आवाजाही बंद रही।
हाईवे पर दुर्गेठी, खड़ामुख और लोथलघार के पास भी भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ। चंबा-तीसा मार्ग पंगोला नाला में 50 मीटर सड़क का हिस्सा जमींदोज हो गया। परिणामस्वरूप 15 घंटे तक बंद यह सड़क भाग बंद रहा। सुंडला-बनीखेत मार्ग शनिवार सुबह 10 बजे सलंदरी पुल के पास पहाड़ी दरकने से बंद रहा।
लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को दोपहर 12 बजे वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया। जिले में बारिश और बर्फबारी के कारण 786 गांवों में अंधेरा है। शनिवार दिन भर विभागीय टीमें व्यवस्था को सुचारू करने में जुटी रहीं। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में रूहणूकोठी के सामरा गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया।
ये भी पढ़ें : निष्कासित कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने आग उगली।
राहत की बात यह रही कि घटना के समय चूहडू राम पुत्र महाजन के परिवार के सदस्य घर से बाहर थे,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों की सूचना पर पंचायत प्रधान ने मौके का जायजा लिया। उपमंडल अधिकारी भरमौर और पटवारी को सूचित किया। पंचायत प्रधान शुभकरण ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने की मांग उठाई है।
दूसरी तरफ हिमाचल की जनजातीय घाटी पांगी अंधेरे में डूब गई है। यहां स्थापित बिजली के 78 ट्रांसफार्मर बंद पड़ गए है तो डलहौजी 58, तीसा 49, चंबा में 39, भरमौर 19, भटियात 10 और सलूणी में 3 ट्रांसफार्मर बंद होने से 786 गांवों में अंधेरा पसरा है।