×
10:53 am, Thursday, 3 April 2025

Heavy Rain: 29 को केंद्री दल जायजा लेने भटियात आएगा

3 लोगों सहित 165 मवेशियों की मौत हो चुकी तो सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए

चंबा, ( विनोद ): Heavy Rain से प्रभावित जिला चंबा की 9 पंचायतों व 13 गांवों का केंद्रीय दल जायजा लेगा। इस केंद्रीय दल की रिपोर्ट पर जिला चंबा को केंद्र सरकार से भारी आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद बंधी है।

 

भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से हिमाचल के उपमंडल भटियात के तहत तहसील सिहूंता व भटियात की 9 पंचायतें बनेट, जतरून, ककरोटी, सिहुंता,मोतला,टुंडी,मन्हूता, छलाडा और नगर पंचायत चुवाड़ी के 13 गांवों के 151 परिवारों के 580 लोग प्रभावित हुए हैं।
यहां का जनजीवन इस कदर प्रभावित हुआ है कि कई गांव अब खतरे की जद में इस कदर आ चुके हैं कि अब वे रहने लायक नहीं रहे हैं। यही नहीं बारिश की वजह से इस उपमंडल की सड़कों, पेयजल व सिंचाई योजना सहित बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर इसका व्यापक असर पड़ा है।
ये भी पढ़े: जिला चंबा को शर्मशार करने वाली घटना।

प्रशासन की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 3 लोगों और 165 मवेशियों की मृत्यु हुई है। प्रारंभिक आकलन में अभी तक लगभग 33 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। इस नुक्सान में विभिन्न सरकारी योजनाओं को पहुंचे भारी नुक्सान के साथ-साथ निजी संपत्ति को पहुंची क्षति का आंकड़ा भी शामिल है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में इस वन्य प्राणी की तलाश होगी।
उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने बताया कि केंद्र सरकार का अंतर मंत्रालय संयुक्त दल 29 अगस्त को प्रभावित उपमंडल पहुंचेगा। यह दल यहां की सड़कों सहित अन्य योजना को भारी बारिश की वजह से हुए नुक्सान का जायजा लेगा। इस दल की रिपोर्ट के आधार पर ही हिमाचल सरकार को केंद्र की राहत मिलेगी।

 

जिला प्रशासन की माने तो कुछ गांवों पर कुदरत का कहर इस तरह से बरपा है कि उन गांवों में रहना अब संभव नहीं है। इस स्थिति के चलते ऐसे लोगों के प्रभावित परिवारों को दूसरे स्थानों पर स्थाई रूप से बसाने की योजना पर काम चला हुआ है।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Heavy Rain: 29 को केंद्री दल जायजा लेने भटियात आएगा

Update Time : 06:03:20 pm, Saturday, 27 August 2022

3 लोगों सहित 165 मवेशियों की मौत हो चुकी तो सैंकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए

चंबा, ( विनोद ): Heavy Rain से प्रभावित जिला चंबा की 9 पंचायतों व 13 गांवों का केंद्रीय दल जायजा लेगा। इस केंद्रीय दल की रिपोर्ट पर जिला चंबा को केंद्र सरकार से भारी आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद बंधी है।

 

भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से हिमाचल के उपमंडल भटियात के तहत तहसील सिहूंता व भटियात की 9 पंचायतें बनेट, जतरून, ककरोटी, सिहुंता,मोतला,टुंडी,मन्हूता, छलाडा और नगर पंचायत चुवाड़ी के 13 गांवों के 151 परिवारों के 580 लोग प्रभावित हुए हैं।
यहां का जनजीवन इस कदर प्रभावित हुआ है कि कई गांव अब खतरे की जद में इस कदर आ चुके हैं कि अब वे रहने लायक नहीं रहे हैं। यही नहीं बारिश की वजह से इस उपमंडल की सड़कों, पेयजल व सिंचाई योजना सहित बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर इसका व्यापक असर पड़ा है।
ये भी पढ़े: जिला चंबा को शर्मशार करने वाली घटना।

प्रशासन की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 3 लोगों और 165 मवेशियों की मृत्यु हुई है। प्रारंभिक आकलन में अभी तक लगभग 33 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। इस नुक्सान में विभिन्न सरकारी योजनाओं को पहुंचे भारी नुक्सान के साथ-साथ निजी संपत्ति को पहुंची क्षति का आंकड़ा भी शामिल है।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में इस वन्य प्राणी की तलाश होगी।
उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने बताया कि केंद्र सरकार का अंतर मंत्रालय संयुक्त दल 29 अगस्त को प्रभावित उपमंडल पहुंचेगा। यह दल यहां की सड़कों सहित अन्य योजना को भारी बारिश की वजह से हुए नुक्सान का जायजा लेगा। इस दल की रिपोर्ट के आधार पर ही हिमाचल सरकार को केंद्र की राहत मिलेगी।

 

जिला प्रशासन की माने तो कुछ गांवों पर कुदरत का कहर इस तरह से बरपा है कि उन गांवों में रहना अब संभव नहीं है। इस स्थिति के चलते ऐसे लोगों के प्रभावित परिवारों को दूसरे स्थानों पर स्थाई रूप से बसाने की योजना पर काम चला हुआ है।