चंबा में मजदूरों के लिए फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

free Health Screening Event in chamb

Health Screening Event in chamba : मेहनत मजदूरी करके अपनों का पेट भरने में जुटे कामगारों के लिए जिला चंबा में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया।

चंबा, ( रेखा शर्मा ) : जिला चंबा की ग्राम पंचायत देवीदेहरा(Devidehra) में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड( hpbocw ) कार्यालय चंबा द्वारा कंपनी के मजदूरों की स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में भाग लेते हुए कंपनी के 57 कामगारों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।

free Health Screening Event in chamb
free Health Screening Event in chamb

यूनिप्रो टेक्नो इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय परिसर में आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के माध्यम से मजदूरों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह, hiv, हेपेटाइटिस बी, सी, सिफलिस और टीबी इत्यादि से संबंधित रोगों की निशुल्क जांच की गई तथा उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे कामगारों को उनके घर द्वार पर ही आवश्यक health facilities मुहैया करवाना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शिविर में जिला श्रम कल्याण अधिकारी ने कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार प्लेन बॉर्डर द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

ये भी पढ़ें : चुराह के इन 10 गांवों के लोग ऐसा जीवन जी रहे।

उन्होंने बताया कि जिला में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है तथा निकट भविष्य में जिला के अन्य हिस्सों में भी इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच(health checkup) शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर कंवर विश्व दीपक और उनके सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा पूजा धवन, भारती जसरोटिया तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : हिमाचल में गोली चली, युवक घायल, लोगों में रोष।