चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा की महिलाओं को आशा वर्कर बनने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। ऐसा इसलिए संभव होने जा रहा है क्योंकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत जिला चंबा के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ताओं के 73 नव सृजित पदों को भरने के लिए पुनः आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। इन नव पदों को भरने की प्रक्रिया को स्वास्थ्य विभाग अंजाम देने जा रहा है।
यह अवसर उन महिलाओं या युवतियाें के लिए किसी गोल्ड चांस से कम नहीं है जो कि लंबे समय से सरकारी नौकरी पाने की इच्छा मन में पाले हुए थी और उन्हें सही माैके की तलाश थी। इस आशा वर्कर भर्ती प्रक्रिया के रूप में उन्हें अब यह अवसर मिलने जा रहा है। बशर्ते आवेदक को अपना आवेदन प्रपत्र विभाग द्वारा निर्धारित शर्तों एवं वांछित दस्तावेजों के साथ संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना होगा।
ये भी पढ़ें: चंबा के विधायक ने एक और तोहफा दिया।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य खंड पुखरी के तहत आशा कार्यकर्ताओं के 12 पद,स्वास्थ्य खंड समोट के तहत14 पद, स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत 5 पद, स्वास्थ्य खंड तीसा के तहत 22 पद,स्वास्थ्य खंड किलाड़ के तहत 2 पद,स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत 6 पद और स्वास्थ्य खंड किहार के तहत 12 पद भरे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: मनरेगा को लेकर विस अध्यक्ष ने दिए ये निर्देश।
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 27 मई निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चंबा शहर के आवेदक अपने दस्तावेज खंड चिकित्सा अधिकारी पुखरी के कार्यालय और और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन संबंधित स्वास्थ्य खंड अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय या खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।