×
6:12 am, Friday, 4 April 2025

सलूणी ग्राम में 4 पंचायतों पर करोड़ों के विकास कार्यों को हरी झंडी मिली, इस बैठक में हरी झंडी मिली

Gramsabha Salooni की बैठक में भाग लेते लोग

Gramsabha Salooni : जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की 4 पंचायतों के मनरेगा सेल्फ पारित हुए। 4 पंचायतों में ग्रामसभा कोरम पूरा होने से यह संभव हो पाया जिस वजह से विकास कार्य सैल्फ पारित नहीं हो पाए। हालांकि यह ग्रामसभा 6 पंचायतों में आयोजित हुई लेकिन 2 में कोरम अधूरा रहने के चलते वहां इसे अंजाम नहीं दिया जा सका। 

ये भी पढ़ें: इसके लिए चंबा के व्यक्ति को 12 साल की सजा हुई।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

सलूणी ग्राम में 4 पंचायतों पर करोड़ों के विकास कार्यों को हरी झंडी मिली, इस बैठक में हरी झंडी मिली

Update Time : 11:59:21 am, Wednesday, 17 January 2024

Gramsabha Salooni : जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की 4 पंचायतों के मनरेगा सेल्फ पारित हुए। 4 पंचायतों में ग्रामसभा कोरम पूरा होने से यह संभव हो पाया जिस वजह से विकास कार्य सैल्फ पारित नहीं हो पाए। हालांकि यह ग्रामसभा 6 पंचायतों में आयोजित हुई लेकिन 2 में कोरम अधूरा रहने के चलते वहां इसे अंजाम नहीं दिया जा सका। 

ये भी पढ़ें: इसके लिए चंबा के व्यक्ति को 12 साल की सजा हुई।