Gramsabha Salooni : जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की 4 पंचायतों के मनरेगा सेल्फ पारित हुए। 4 पंचायतों में ग्रामसभा कोरम पूरा होने से यह संभव हो पाया जिस वजह से विकास कार्य सैल्फ पारित नहीं हो पाए। हालांकि यह ग्रामसभा 6 पंचायतों में आयोजित हुई लेकिन 2 में कोरम अधूरा रहने के चलते वहां इसे अंजाम नहीं दिया जा सका।
सलूणी, ( दिनेश ): डल्हौजी विधानसभा के विकासखंड सलूणी की 6 पंचायतों में नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत करोड़ों रुपए खर्च होंगे तो साथ ही 15वें वित्त आयोग में भी लाखों रुपए के माध्यम से विकास कार्य खर्च होंगे।
ग्राम पंचायत सलूणी, हडला, भेडला, ब्रंगाल, बाडका व औरा में ग्रामसभा हुई। इनमें ग्राम पंचायत बाडका, सलूणी, हडला व ब्रंगाल में कोरम पूरा हुआ। कोरम पूरा होने के चलते मनरेगा के शैल्फ डाले गए तो साथ ही 15वें वित्त आयोग से किए जाने वाले विकास कार्यों को भी हरी झंडी दी गई। औरा व भडेला में कोरम पूरा नहीं होने की वजह से इन पंचायतों के लिए नये वित्तीय वर्ष में मनरेगा व 15वां वित्त आयोग वर्ष के सेल्फ पारित नहीं हो पाए।
पंचायत निरीक्षक अयूब खान ने बताया कि ग्राम पंचायत हडला में मनरेगा के तहत डेढ़ करोड़ व 15वें वेतन आयोग के तहत 3 लाख खर्च किए जाएंगे। ग्राम पंचायत ब्रंगाल में मनरेगा के तहत 1 करोड़ रुपए से अधिक व 15वें वेतन में करीब साढ़े 4 लाख रुपए, ग्राम पंचायत सलूणी में मनरेगा में 2 करोड़ व 15वें वेतन आयोग में 15 लाख रुपए, ग्राम पंचायत बाढ़का में मनरेगा के तहत डेढ़ करोड़ व 15वें वेतन में 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: वन विभाग ने pwd से 10 लाख का जुर्माना वसूला।
बीआरपी अनिल कुमार ने बताया कि 2022-23 में 98 कार्यों पर करीब 1 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए गए जिसमें मजदूरी के रूप में 68 लाख व सामग्री खरीद में 39 लाख रुपए खर्च किए गए। एक पंचायत की ग्रामसभा में मौजूद लोगों ने इस बात पर रोष जताया कि उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं क्योंकि ग्रामसभा में उनका वार्ड सदस्य अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करवाता है।
ये भी पढ़ें: इसके लिए चंबा के व्यक्ति को 12 साल की सजा हुई।