sho chamba को सरकार शीघ्र सस्पेंड करे
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
07:54:12 pm, Tuesday, 13 September 2022
- 121
बजरंग दल व vhp ने चक्काजाम व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी
चंबा, ( विनोद ): sho chamba को सरकार सस्पेंड नहीं करती है तो बजरंग दल व vhp चक्काजाम व धरना प्रदशर्न करने गुरेज नहीं करेगा। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद व vhp ने संयुक्त पत्रकारवार्ता में यह बात की। विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री प्रशांत महाजन ने कहा कि पुलिस ने उन्हें गैरकानूनी ढंग से सोमवार को सलाखों के पीछे डाला।
महाजन ने कहा कि उसका महज इतना ही कसूर था कि कार में सवार सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा को उसने सीट बैल्ट पहनने को कहा। महाजन ने कहा कि अगर कोई अन्य व्यक्ति वाहन चलाते या चलते हुए वाहन में सीट वेल्ट न पहने तो पुलिस उसका चालान करने में देरी नहीं करती है लेकिन जब पुलिस की यातायात नियमों की अनदेखी करे तो फिर वह दूसरों को कैसे सबक सिखा सकती है।
महाजन ने कहा कि जैसे ही उसने एसएचओ को सीट वेल्ट पहनने की सलाह दी तो उक्त पुलिस अधिकारी ने अपने दल के साथ मेरे खिलाफ बल का प्रयोग करते हुए मुझे पुलिस गाड़ी में बिठा कर पुलिस थाना पहुंचाया और मुझे करीब 11 घंटों तक सलाखों के पीछे रहने को मजबूर किया।

विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री ने कहा कि वह समय-समय पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वीडियो बना कर एसपी चंबा को देकर कार्रवाई की मांग कर चुका है लेकिन अफसोस की बात है कि आम आदमी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने वाली पुलिस अपनों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई रूचि नहीं दिखाती है।

महाजन ने कहा कि यही वजह है कि पुलिस ने रंजिश के चलते उसे बिना किसी अपराध के उसके खिलाफ इस प्रकार की निंदाजनक कार्रवाई को अंजाम दिया। उसने कहा कि अफसाेस की बात है कि पुलिस ने मानवाधिकारों को खुला उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि आग्रह करने के बावजूद पुलिस ने उन्हें अपने वकील तक से बात करने का मौका नहीं दिया।
बजरंग दल के जिला संयोजक रवि भारद्वाज ने कहा कि हैरान करने वाली बात है कि पुलिस इस तरफ का आम नागरिक के साथ दुर्व्यवहार करती है और सरकार व विभाग खामोश है। उन्होंने कहा कि ऐसी क्या आन पड़ी की पुलिस को इस तरफ की कार्रवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि महाजन ने बीते कुछ माह से वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। ऐसे मामलों से जुड़े कई वीडियो महाजन द्वारा पुलिस के उच्चाधिकारियों को सौंपे गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस बात से परेशानी होकर सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा ने इस तरह से गैरकानूनी हरकत को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते है कि इस पूरे मामले की डी.आई.जी. या फिर आई.जी.स्तर की जांच करने के आदेश जारी करे ताकि मामले से जुड़ी सच्चाई लोगों के सामने आ सके।
इस बारे में सदर पुलिस थाना प्रभारी चंबा संजीव चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि सोमवार को चंबा में रोजगार यात्रा रैली थी जिसमें यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मुख्य बाजार से परेल तक पुलिस गश्त पर थी तो उस दौरान भट्टी नाला के पास जाम को खुलवाने के लिए वह अपनी गाड़ी से नीचे उतरने ही वाले थे कि उक्त युवक ने बिना सीट वेल्ट पहने गाड़ी में बैठे होने की बात कही तो उसे सीट वेल्ट उतारने का कारण बता दिया गया।
उसके बाद उक्त युवक उनकी गाड़ी के पीछे-पीछे शीतला पुल तक आया। वहां रैली के कारण लगे जाम को खुलवाने के लिए जब पुलिस दल गाड़ी से नीचे उतरा तो उक्त युवक ने पुलिस के साथ बहसबाजी शुरू कर दी। बार-बार समझाने के बावजूद वह नहीं माना और उसने पुलिस कार्रवाई में बाधा पहुंचाई जिसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। उक्त युवक ने जो भी आरोप लगाए हैं वे पूरी तरह से निराधार है।