26 वर्षीय युवती की वाहन दुर्घटना में मौत

पठानकोट-चंबा-भरमौर एन.एच.मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई कार

तुनूहट्टी, (ब्यूरो): शनिवार रात को एक युवती की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। इस वाहन दुर्घटना में दो लोग घायल हुए। यह युवती अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने घर को कार में सवार होकर आ रही थी। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया तो गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज रफ्तार के साथ वाहन चलाने व दुर्घटना करने  का मामला दर्ज किया है। 

जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को पठानकोट-चंबा-भरमौर एनएच मार्ग पर एक कार वर्ना नंबर CH01AX0570 दुनेरा से बनीखेत की तरफ आ रही थी। जब यह कार तुनूहट्टी के पास जंद्राह मोड़ पर पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इस वाहन दुर्घटना में कार में सवार  26 वर्षीय रंजू देवी पुत्री तिलकराज निवासी गांव वांगल तहसील सलूणी की मौत हो गई।
कार में सवार  शिव कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी फतेहगढ़ पंजाब व उमेश सिंह निवासी नालागढ़ को इस दुर्घटना में चोटें आई। दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के लिए नूरपुर रैफल कर दिया गया। 
पुलिस का कहना है कि शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे यह वाहन दुर्घटना घटी। जैसे ही पुलिस को इस बारे में सूचना मिली तो मौके पर पहुंच कर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर पहुंचाया गया तो मौके पर ही दम तोड़ चुकी युवती के शव को कब्जे में लिया। रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया। 
बताया जाता है कि मृतक युवती के भाई की इसी माह की 10 तारीख को शादी है जिसमें शामिल होने के लिए रंजू देवी अपने घर को उपरोक्त वाहन के माध्यम से आ रही थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। इस वजह से जिस घर से जहां चंद दिनों के बाद खुशियों की बारात निकली थी उस घर से युवती की शव यात्रा निकली।
ये भी पढ़ें………….
. हंसराज का नया ब्यान क्या सोची समझी चाल?
. आधा किलो चरस सहित एक धरा।