churah news : जिला चंबा में 4 कच्चे मकान जलकर राख, जंगल में लगी आग की चपेट में आने से जले

Churah

churah  news : जिला चंबा के चुराह में आग की घटना में भारी नुक्सान हुआ, 4 कच्चे मकान जलकर राख हो गए। हिमाचल में इन दिनों जंगल दहके हुए हैं क्योंकि शरारती तत्व शुष्क मौसम के चलते जंगलों में आग लगा रहे हैं। इस वजह से कई आग की घटनाएं घटी है। 

चुराह, ( ब्यूरो ): शरारती तत्वों ने चुराह उपमंडल की गुईला पंचायत के जंगल में लगाई गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और मैलीकुड़ी धार पर स्थित ग्रामीणों के चार मकानों को जला दिया है।

जंगल में लगी आग की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाय, लेकिन तब तक प्रचंड आग की भेंट मिट्टी और लकड़ी के मकान चढ़ चुके थे। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम आग पर काबू पाया। वन विभाग के इस कार्य से शेष साथ लगते जंगलों को आग की भेंट चढ़ने से बचा लिया। 

ये भी पढ़ें: पांगी घाटी हींग की खुसबू से महकेगी।

 डीएफओ सलूणी सुशील कुमार गुलेरिया ने बताया कि जंगल में लगी आग के कारण कच्चे मकान जले हैं। राहत की बात है कि जंगल की आग में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग लगाने वाले शरारती तत्वों का पता नहीं चल पाया है, क्योंकि सर्दियों का माैसम होने की वजह से मैलीकुडी धार में रहने वाले परिवार इन दिनों अपने मवेशियों के साथ मैदानों का रूख किए हुए है।

ये भी पढ़ें: डाॅक्टर की नियुक्ति को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा।

 लंबे समय से बारिश नहीं होने की वजह से मौसम शुष्क बना हुआ है। इस स्थिति में शरारती तत्व जंगलों को आग के हवाले कर रहे हैं। हिमाचल के लगभग सभी क्षेत्रों के जंगल दहक उठे हैं। इस कारण वातावरण दूषित हो रहा है तो साथ ही वन संपदा आग की भेंट चढ़ी है। ऐसी आग की घटनाओं पर रोक लगाने को जब तक लोग आगे नहीं आते हैं तब तक शरारती तत्वों के हौंसलें बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें: नवजात शिशु का नदी किनारे शव मिला।

Related Posts