पूर्व सरकार 4 डॉक्टर,अब 12 मौजूद : जिया लाल

भरमौर-पांगी विधायक आयोजित सम्मान समारोह में बोले

भरमौर, ( ममता ठाकुर ): पूर्व सरकार 4 डाॅक्टर अब 12 डॉक्टर ये है जयराम सरकार की भरमौर वासियों को सौगात। भरमौर के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने यह बात कही। 
विधायक ने कोविड वेक्सीन की दूसरी डोज की शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति में अपनी वेहतर सेवाओं के निर्वहन हेतु आशा वर्करों तथा स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों के बहुमूल्य सहयोग के लिये एक “सम्मान कार्यक्रम” में बतौर मुख्यातिथि भाग लेते हुए अपने संबोधन में यह कहा। 
उन्होंने कहा कि यही नहीं अब भरमौर के लोगों को वे स्वास्थ्य टैस्ट करवाने की भी सुविधा प्राप्त है जो मेडिकल काॅलेज चंबा में भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल भरमौर में एनालाइजर स्थापित करवाया गया है जिससे सभी प्रकार के टैस्ट यही हो जाते है। इससे पहले भरमौर के लोगों को छोटा सा टैस्ट करवाने के लिए चंबा जाना पड़ता था। 
भरमौर नागरिक अस्पताल परिसर में आयोजित सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने भरमौर के सभी पैरामेडिकल स्टाफ को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने आशा वर्करों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पैरामेडिकल स्टॉफ के कार्यों की सराहना की।
विधायक ने कहा कि जब कोविड महामारी की शुरुआत हुई थी तो एक समय ऐसा भी आया था जब कोरोना संक्रमित व्यक्ति से उसके परिजन भी दूरी बना लेते थे,मगर उस समय मात्र स्वास्थ्य कर्मचारी ही थे जो ऐसी स्थिति में भी संक्रमित व्यक्तियों के सेंपल लेकर पूरी तरह से उनके साथ खड़े रहे।

विशेषकर भरमौर लेबोरेटरी स्टॉफ की टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि एक टीम की भांति किए गए कार्य के कारण ही हिमाचल प्रदेश ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ आयुवेर्दिक विभाग के कर्मचारियों के कार्यों की भी सराहना की।
आशा वर्कर,आंगनवाड़ी वर्कर के बारे में बोलते हुए विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि इन वर्गों ने भी फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कोरोना काल मे अपनी जान की परवाह किए बिना कार्य किया। उन्हें इस अवसर पर प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।
विधायक ने इस मौके पर अपनी निधि से सिविल अस्पताल को शव वाहन देने की घोषणा की। इस अवसर पर ए डी.एम.भरमौर डॉ संजय धीमान ने अपने संबोधन में कहा कि अगर ठान लिया जाए तो किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है। बशर्ते टीम तथा टीम के कप्तान में कुछ नया करने का जज्बा हो।
उन्होंने विकास खंड भरमौर तथा पंचायती राज संस्थाओं के सभी चुने हुए सदस्यों तथा मीडिया के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर एस.डी.एम भरमौर मनीष सोन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता जल शक्ति दिलेर सिंह, नायब तहसीलदार आशीष कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुभाष दयोलिया, तहसील कल्याण अधिकारी विकास पखरेटिया, प्राचार्य डिग्री कॉलेज भरमौर संतोष कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें………………
. सरकार पर फिर से यह कर्मचारी वर्ग अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाएगा।
. अंधेरे में सर्द रातें काटने को मजबूर 6 गांव के लोग