×
1:36 am, Thursday, 3 April 2025

forest damage : वन विभाग का कड़ा रूख देख लोनिवि ने 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि जमा करवाई

कृतज्ञ कुमार dfo चंबा

forest damage : चंबा वन विभाग का कड़ा रूख देख लोनिवि ने 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि भरी । यह राशि लंबे समय से लंबित पड़ी थी। अलग-अलग डैमेज रिपोर्ट(damage report) के आधार पर 10 लाख रुपए का जुर्माना हुआ था। डीएफओ(DFO) कृतक्ष कुमार ने कहा कि इस बारे में विभाग को अंतिम नोटिस जारी किया गया था। 

चंबा, ( विनोद ): विकास कार्य की आड़ में वन संपदा को नुक्सान पहुंचाने के एवज में वन विभाग द्वारा डैमेज रिपोर्ट काटी गई थी लेकिन उनकी राशि लोक निर्माण विभाग ने जमा नहीं करवाई थी। करीब दो वर्ष बीतने को थे। ऐसे में वन विभाग ने कड़ा रूख अपनाया तो लोक निर्माण विभाग ने 10 लाख रुपए की डैमेज के बदले जुर्माना राशि को भर दिया है।

वन मंडल चंबा के दायरे में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों को बनाने के दौरान निकले मलबे को वन विभाग की भूमि पर फैंकने के मामले वन विभाग के ध्यान में आए थे। इस मामले पर वन विभाग ने कड़ा रूख दिखाते हुए डैमेज रिपोर्ट काटी थी। dfo चंबा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा काटी गई अलग-अलग डैमेज रिपोर्ट की कुल राशि 10 लाख रुपए बनती थी।

चूंकि यह नुक्सान रिपोर्ट का पर्चा लोक निर्माण विभाग के नाम काटा गया था जिसके चलते इस जुर्माना राशि को लोनिवि द्वारा ही जमा रकवाया जाना था लेकिन विभाग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए था। राशि को जमा करवाने के संदर्भ में विभाग को कई बार नोटिस जारी किए। चूंकि 3 वर्ष के भीतर जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर मामला अदालत के विचाराधीन हो जाता है।

ये भी पढ़ें: चंबा के चरस तस्कर को 12 वर्ष का कठोर कारावास।

इस बारे में लोक निर्माण विभाग को नोटिस भेज कर आगाह किया गया। जिस पर लोक निर्माण विभाग ने अपने टालमटोल रवैये को छोड़ मामले की गंभीरता को भांपा और 10 लाख रुपए की धनराशि वन विभाग के खाते में जमा करवा दी है।

ये भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद पहली बार इस दिन चंबा आ रहे।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

forest damage : वन विभाग का कड़ा रूख देख लोनिवि ने 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि जमा करवाई

Update Time : 11:01:37 pm, Tuesday, 16 January 2024

forest damage : चंबा वन विभाग का कड़ा रूख देख लोनिवि ने 10 लाख रुपए की जुर्माना राशि भरी । यह राशि लंबे समय से लंबित पड़ी थी। अलग-अलग डैमेज रिपोर्ट(damage report) के आधार पर 10 लाख रुपए का जुर्माना हुआ था। डीएफओ(DFO) कृतक्ष कुमार ने कहा कि इस बारे में विभाग को अंतिम नोटिस जारी किया गया था। 

चंबा, ( विनोद ): विकास कार्य की आड़ में वन संपदा को नुक्सान पहुंचाने के एवज में वन विभाग द्वारा डैमेज रिपोर्ट काटी गई थी लेकिन उनकी राशि लोक निर्माण विभाग ने जमा नहीं करवाई थी। करीब दो वर्ष बीतने को थे। ऐसे में वन विभाग ने कड़ा रूख अपनाया तो लोक निर्माण विभाग ने 10 लाख रुपए की डैमेज के बदले जुर्माना राशि को भर दिया है।

वन मंडल चंबा के दायरे में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन सड़कों को बनाने के दौरान निकले मलबे को वन विभाग की भूमि पर फैंकने के मामले वन विभाग के ध्यान में आए थे। इस मामले पर वन विभाग ने कड़ा रूख दिखाते हुए डैमेज रिपोर्ट काटी थी। dfo चंबा कृतज्ञ कुमार ने बताया कि वन विभाग द्वारा काटी गई अलग-अलग डैमेज रिपोर्ट की कुल राशि 10 लाख रुपए बनती थी।

चूंकि यह नुक्सान रिपोर्ट का पर्चा लोक निर्माण विभाग के नाम काटा गया था जिसके चलते इस जुर्माना राशि को लोनिवि द्वारा ही जमा रकवाया जाना था लेकिन विभाग इस मामले पर चुप्पी साधे हुए था। राशि को जमा करवाने के संदर्भ में विभाग को कई बार नोटिस जारी किए। चूंकि 3 वर्ष के भीतर जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर मामला अदालत के विचाराधीन हो जाता है।

ये भी पढ़ें: चंबा के चरस तस्कर को 12 वर्ष का कठोर कारावास।

इस बारे में लोक निर्माण विभाग को नोटिस भेज कर आगाह किया गया। जिस पर लोक निर्माण विभाग ने अपने टालमटोल रवैये को छोड़ मामले की गंभीरता को भांपा और 10 लाख रुपए की धनराशि वन विभाग के खाते में जमा करवा दी है।

ये भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद पहली बार इस दिन चंबा आ रहे।