×
8:39 pm, Friday, 18 April 2025

FB पर नकली आईडी बनाकर पत्नी की अश्लील तस्वीरें कर दी वायरल

चंबा की आवाज: एक व्यक्ति ने ऐसे काम को अंजाम दिया जिससेे न सिर्फ पति-पत्नी केेेेेे रिश्ते को कलंकित किया बल्कि भरोसे को भी बुुुुुुरी तरह से चकनाचूर कर दिया। जल्दी आईडी बनाकर एक पति ने अपनी पत्नी की अश्लील फोटोएं डाल दी। इस बारे में पत्नी को पता चला तो उसनेेेेेेे पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस नेेेेेे शिकायत पर कार्यवाही करने के उपरांत उक्त के पति के खिलाफ थाना सराभा मेें आई.टी.एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान वरुण गोयल निवासी मंडी गोविंदगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस को 18 दिसम्बर 2019 को दी शिकायत में पीड़ित पत्नी ने बताया कि फेसबुक पर जाली आई.डी. बनाकर उसकी अश्लील फोटोएं अपलोड की गई। पता चलने पर पुलिस को लिखित शिकायत दी और जांच शुरू की तो पता चला कि उक्त हरकत उसके पति द्वारा की गई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2011 में आरोपी के साथ हुई थी। उसके 2 बच्चे हैं। ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग को लेकर परेशान किए जाने पर साल 2018 में लुधियाना आकर रहने लग पड़ी और दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया। पति द्वारा केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उक्त हरकत की गई, जबकि बच्चों को भी एक बार किडनैप करने का प्रयास किया। 

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

BJP MP big statement : बीजेपी सांसद का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले इसलिए हल्ला मचा रही

FB पर नकली आईडी बनाकर पत्नी की अश्लील तस्वीरें कर दी वायरल

Update Time : 07:13:11 am, Friday, 15 January 2021

चंबा की आवाज: एक व्यक्ति ने ऐसे काम को अंजाम दिया जिससेे न सिर्फ पति-पत्नी केेेेेे रिश्ते को कलंकित किया बल्कि भरोसे को भी बुुुुुुरी तरह से चकनाचूर कर दिया। जल्दी आईडी बनाकर एक पति ने अपनी पत्नी की अश्लील फोटोएं डाल दी। इस बारे में पत्नी को पता चला तो उसनेेेेेेे पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस नेेेेेे शिकायत पर कार्यवाही करने के उपरांत उक्त के पति के खिलाफ थाना सराभा मेें आई.टी.एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान वरुण गोयल निवासी मंडी गोविंदगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस को 18 दिसम्बर 2019 को दी शिकायत में पीड़ित पत्नी ने बताया कि फेसबुक पर जाली आई.डी. बनाकर उसकी अश्लील फोटोएं अपलोड की गई। पता चलने पर पुलिस को लिखित शिकायत दी और जांच शुरू की तो पता चला कि उक्त हरकत उसके पति द्वारा की गई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी साल 2011 में आरोपी के साथ हुई थी। उसके 2 बच्चे हैं। ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग को लेकर परेशान किए जाने पर साल 2018 में लुधियाना आकर रहने लग पड़ी और दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया। पति द्वारा केस वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उक्त हरकत की गई, जबकि बच्चों को भी एक बार किडनैप करने का प्रयास किया।