5वीं का फर्जी प्रमाण पत्र देकर मल्टी टास्क वर्कर नौकरी पाई, पुलिस ने मामला दर्ज किया

चंबा, ( विनोद ): 5वीं का फर्जी प्रमाण पत्र देकर मल्टी टास्क वर्कर की नौकरी पाने का खुलासा हुआ है। पुलिस थाना सदर चंबा में शिकायत पहुंची तो जांच करने पर वह सही पाई गई। परिणामस्वरूप पुलिस ने विधवा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 420, 465, 476, 468 व 471 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

समाज सेवी स्वर्ण दीपक रैणा ने इस मामले बारे जानकारी देते हुए बताया कि उनके ध्यान में यह बात लाई गई थी जिसके चलते उन्होंने सूचना का अधिकारी अधिनियम के तहत मामले की सच्चाई जानने का प्रयास किया तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई।

 

उन्होंने बताया कि सूचना के अधिकारी अधिनियम के तहत शिक्षा विभाग से राजकीय मिडिल स्कूल बघैर में मल्टी टास्क वर्कर गिलमा देवी पत्नी विधवा टेको निवासी गांव चवड़ी वार्ड हुरेड़ ग्राम पंचायत जटकरी द्वारा नौकरी पाने के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल धरवैटा से पांचवी पास करने बारे जानकारी मांगी गई तो विभाग ने उक्त प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया।

 

रैणा ने बताया कि राजकीय माध्यमिक स्कूल धरवेटा के मुख्याध्यापक ने लिखित रूप से बताया कि उक्त नाम की छात्रा ने 2003 में उनके स्कूल से पांचवीं कक्षा पास नहीं की और न ही स्कूल ने ऐसा कोई प्रमाण पत्र जारी किया। रैणा ने कहा कि इससे यह साफ होता है कि मल्टी टास्क वर्कर के लिए जो साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित हुई उसमें गिलमा देवी के द्वारा जमा करवाए गए दस्तावेजों की सही तरीके से जांच नहीं की गई।

 

ये भी पढ़ें: चरस लेकर जा रहा था धरा गया।

 

उन्होंने बताया कि इसी के चलते इस मामले को लेकर पुलिस थाना चंबा में शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने जब इस मामले की तहकीकात की तो मामले से जुड़ी पूरी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस जांच में शिकायत सही पाए जाने के चलते मल्टी टास्क वर्कर गिलमा देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

ये भी पढ़ें: पांगी के इस क्षेत्र को मिलेगी पक्की सड़क।
यह बात सही है कि मल्टी टास्क वर्कर गिलमा देवी के खिलाफ जो शिकायत आई थी जांच में वह सही पाई गई जिस वजह से भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
संजीव चौधरी एसएचओ पुलिस थाना चंबा
ये भी पढ़ें: जिला चंबा के दिव्यांग खिलाड़ी दिखाएगी दमखम।