×
2:55 am, Friday, 4 April 2025

5 नये ट्रांस्फार्मर स्थापित चंबा में बिजली वोल्टेज की समस्या, मुंह उठाए खड़ी

चंबा, ( विनोद ): चंबा में बिजली वोल्टेज की समस्या को समाप्त करने के लिए नये ट्रांस्फार्मर स्थापित किए जाऐंगे। इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए चंबा विधानसभा क्षेत्र में 5 नये बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है। चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने जारी अपने बयान में यह बात कही।

 

 

सदर विधायक ने कहा कि इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए हुए चंबा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली लाइनों के सुधारीकरण के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है तो साथ ही जहां पर बिजली के नये व बड़े ट्रांसफार्मर स्थापित करने की आवश्यकता है वहां व्यवस्था की जाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें: यहां आज भी इस तरह मनाया जाता है उत्सव।

 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्याओं का समाधान करते हुए विद्युत बोर्ड द्वारा पांच नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए हैं। चंबा विधायक ने कहा कि साहो सेक्शन के तहत गांव पलौगा व बैहीग्रां में 25 केवीए, मरेडी सेक्शन के तहत गांव ककीयां में 63 केवीए, चनेड सेक्शन के तहत गांव कोहलडी, कोहलडी-। व कोहलडी-।। और लोधरी के लिए 63 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित किए है।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा मेें चरस के साथ धरा।

 

नीरज नैय्यर ने कहा कि कम वोल्टेज की समस्या वाले सेक्शन चनेड के तहत गांव चनेड व मिल्ला में ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाकर 25 केवीए से 63 केवीए और सेक्शन मरेडी के तहत गांव चमीणू में ट्रांसफार्मर की क्षमता को 63 केवीए से बढ़ाकर 100 केवीए किया गया है। जिससे उक्त क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को और अधिक सुधार व सुदृढ़ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली सुधारीकरण के ऐसे कदम आगे भी उठाए जाते रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के लोग बोले, क्या हुआ तेरा वादा।

 

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

5 नये ट्रांस्फार्मर स्थापित चंबा में बिजली वोल्टेज की समस्या, मुंह उठाए खड़ी

Update Time : 06:43:49 pm, Thursday, 9 March 2023
चंबा, ( विनोद ): चंबा में बिजली वोल्टेज की समस्या को समाप्त करने के लिए नये ट्रांस्फार्मर स्थापित किए जाऐंगे। इस दिशा में प्रभावी कदम उठाते हुए चंबा विधानसभा क्षेत्र में 5 नये बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है। चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने जारी अपने बयान में यह बात कही।

 

 

सदर विधायक ने कहा कि इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए हुए चंबा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले क्षेत्रों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली लाइनों के सुधारीकरण के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है तो साथ ही जहां पर बिजली के नये व बड़े ट्रांसफार्मर स्थापित करने की आवश्यकता है वहां व्यवस्था की जाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें: यहां आज भी इस तरह मनाया जाता है उत्सव।

 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम वोल्टेज की समस्याओं का समाधान करते हुए विद्युत बोर्ड द्वारा पांच नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए हैं। चंबा विधायक ने कहा कि साहो सेक्शन के तहत गांव पलौगा व बैहीग्रां में 25 केवीए, मरेडी सेक्शन के तहत गांव ककीयां में 63 केवीए, चनेड सेक्शन के तहत गांव कोहलडी, कोहलडी-। व कोहलडी-।। और लोधरी के लिए 63 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित किए है।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा मेें चरस के साथ धरा।

 

नीरज नैय्यर ने कहा कि कम वोल्टेज की समस्या वाले सेक्शन चनेड के तहत गांव चनेड व मिल्ला में ट्रांसफार्मर की क्षमता को बढ़ाकर 25 केवीए से 63 केवीए और सेक्शन मरेडी के तहत गांव चमीणू में ट्रांसफार्मर की क्षमता को 63 केवीए से बढ़ाकर 100 केवीए किया गया है। जिससे उक्त क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था को और अधिक सुधार व सुदृढ़ बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बिजली सुधारीकरण के ऐसे कदम आगे भी उठाए जाते रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के लोग बोले, क्या हुआ तेरा वादा।