×
7:37 pm, Friday, 4 April 2025

15 दिनों में चुकाए बिल नहीं तो कटेगी बिजली, नोटिस जारी, इतने लाख की राशि है फंसी पड़ी

चंबा, ( रेखा शर्मा ): 15 दिनों में चुकाए बिल नहीं तो कटेगी बिजली। विद्युत उपमंडल चंबा नोटिस जारी कर अपने उन 584 उपभोक्ताओं को जारी कर चेताया है तो कि अपने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे है। यह जानकारी विद्युत उपमंडल-1 के सहायक अधिशासी अभियंता हंसराज चौहान ने दी।

 

चौहान ने जारी अपने ब्यान के माध्यम से बताया कि इस नोटिस के माध्यम से संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं को अगले 15 दिनों के भीतर उक्त बकाया राशि को चुकाने का समय दिया है। जारी नोटिस के अनुसार उपभोक्ताओं को 15 दिनों के भीतर अपने बिल की अदायगी करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन 584 उपभोक्ताओं से पास कुल 33 लाख 19 हजार 367 रुपए की राशि बिजली बिल के बकाया के रूप में फंसी पड़ी है।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर में तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ा।

 

फंसी हुई इस राशि को वसूलने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया उपभोक्ता निर्धारित अवधि के दौरान अपना बिजली का बिल जमा नहीं  करवाते हैं तो इस अवस्था में विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर काटे जाने वाले बिजली कनेक्शन को पुनः बहाल करने के लिए विद्युत बिल की राशि के साथ-साथ उपभोक्ता को 250 रुपए की अतिरिक्त धनराशि भी अदा करनी होगी।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में गाड़ी गिरी एक की मौत।

 

हंसराज चौहान ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय पर अपने बिल की अदायगी करें ताकि उन्हें बिजली कनेक्शन कट जाने की वजह से किसी  भी समस्या का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि बोर्ड इन दिनों उपभोक्ताओं के पास फंसी अपनी राशि काे वसूल पाने के लिए यह कड़ा रुख अपनाए हुए है।
About Author Information

VINOD KUMAR

15 दिनों में चुकाए बिल नहीं तो कटेगी बिजली, नोटिस जारी, इतने लाख की राशि है फंसी पड़ी

Update Time : 07:35:48 pm, Monday, 9 January 2023
चंबा, ( रेखा शर्मा ): 15 दिनों में चुकाए बिल नहीं तो कटेगी बिजली। विद्युत उपमंडल चंबा नोटिस जारी कर अपने उन 584 उपभोक्ताओं को जारी कर चेताया है तो कि अपने बिजली के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे है। यह जानकारी विद्युत उपमंडल-1 के सहायक अधिशासी अभियंता हंसराज चौहान ने दी।

 

चौहान ने जारी अपने ब्यान के माध्यम से बताया कि इस नोटिस के माध्यम से संबंधित विद्युत उपभोक्ताओं को अगले 15 दिनों के भीतर उक्त बकाया राशि को चुकाने का समय दिया है। जारी नोटिस के अनुसार उपभोक्ताओं को 15 दिनों के भीतर अपने बिल की अदायगी करना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि इन 584 उपभोक्ताओं से पास कुल 33 लाख 19 हजार 367 रुपए की राशि बिजली बिल के बकाया के रूप में फंसी पड़ी है।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर में तीन मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ा।

 

फंसी हुई इस राशि को वसूलने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया उपभोक्ता निर्धारित अवधि के दौरान अपना बिजली का बिल जमा नहीं  करवाते हैं तो इस अवस्था में विभाग द्वारा अस्थाई तौर पर उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्थाई तौर पर काटे जाने वाले बिजली कनेक्शन को पुनः बहाल करने के लिए विद्युत बिल की राशि के साथ-साथ उपभोक्ता को 250 रुपए की अतिरिक्त धनराशि भी अदा करनी होगी।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में गाड़ी गिरी एक की मौत।

 

हंसराज चौहान ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे समय पर अपने बिल की अदायगी करें ताकि उन्हें बिजली कनेक्शन कट जाने की वजह से किसी  भी समस्या का सामना न करना पड़े। गौरतलब है कि बोर्ड इन दिनों उपभोक्ताओं के पास फंसी अपनी राशि काे वसूल पाने के लिए यह कड़ा रुख अपनाए हुए है।