चंबा में बिजली बिल जमा नहीं करने के चलते बोर्ड की लाखों रुपए की राशि फंसी हुई है। बोर्ड ने कड़ा निर्णय लेकर नोटिस जारी किए है। हिमाचल विद्युत बोर्ड ने 824 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा।
चंबा, ( विनोद ): विद्युत बोर्ड मंडल चंबा की 15 लाख 36 हजार 556 रुपये की राशि पर 824 उपभोक्ताओं ने कुंडली मारी हुई है। इन उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल नहीं भरा है। लंबे समय से बिजली बिल की अदायगी नहीं करने वाले इन उपभोक्ताओं को सबक सिखाने के लिए बोर्ड ने कड़ा फैसला लिया है।
विद्युत मंडल चंबा के उपमंडल-2 ने ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ता सूची तैयार कर उन्हें नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस के अनुसार बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई कनेक्शन को अस्थाई रूप से काटने के आदेश जारी कर दिए है। बोर्ड की माने तो बार-बार आग्रह करने के बावजूद यह बिजली उपभोक्ता अपने लंबित पड़े पुराने बिजली के बिलों का भुगतान करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: विधानसभा क्षेत्र डल्हौजी में मोदी गाथा।
बोर्ड को अब कड़ा निर्णय लेना पड़ा है। विद्युत उप मंडल चंबा नंबर -2 के सहायक अभियंता अजय कुमार बताया कि इन डिफाल्टर उपभोक्ता सूची में बिजली बोर्ड के अनुभाग खजियार, सरोल, मरेडी, साहू व चनेड़ के शामिल है। यह विद्युत उपभोक्ता एक सप्ताह के भीतर बिजली का बिल जमा नहीं करवाते है तो उनके बिजली कनेक्शन पर बोर्ड अपनी कैंची चला देगी।