Chamba News : जिला चंबा में 3 नये विद्युत उपकेंद्रों का निर्माण पर 24 करोड़ खर्च होंगे

new electric power substation Chamba

electric power substation Chamba : जिला चंबा में कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण क्षेत्रों को राहत मिलने वाली है। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड 28 करोड़ से तीन बिजली उपकेंद्र बनाने जा रहा।

चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा का विद्युत मंडल चंबा तीन नये विद्युत उपकेंद्र निर्माण की योजना पर कार्य कर रहा है। इस काम पर 24 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। विद्युत उपकेंद्रों में एक भरमौर के दूरस्थ हरझू में एक चंबा जोत पर तथा तीसरा चंबा जिला मुख्यालय के चंद किलोमीटर की दूरी पर परेल के समीप बनाने की योजना है।

बिजली उपकेंद्र हरझू का निर्माण होने से भरमौर के उन दूरस्थ गांवों की बिजली वोल्टेज की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी जो वर्तमान में इस समस्या से जूझ रहे है। जोत विद्युत उपकेंद्र की बात करे तो इस बनने से सबसे अधिक फायदा पर्यटन स्थल खजियार(Tourist spot Khajjiar) को होगा जहां अक्सर जरा सा मौसम खराब(bad weather) होने पर वहां बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। 

परेल में बिजली सब स्टेशन(electricity sub station) बनने से शहर के साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनने के साथ चंबा शहर(Chamba city) को बैकअप देने का काम भी करेगा ताकि वर्तमान में जिला विद्युत उपकेंद्र से चंबा शहर की बिजली आपूर्ति की जाती है उसमें किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर परेल के बिजली उपकेंद्र की मदद से शहर को रोशन रखा जा सके।

ये भी पढ़ें : मिंजर मेला के ऑडिशन इस दिन से शुरू।

क्या कहते है बिजली बोर्ड सर्कल डल्हौजी के अधीक्षण अभियंता

इस योजना पर कार्य कर रहा है जैसे ही इसे सरकार द्वारा मंजूरी प्रदान की जाती है तो बोर्ड इस दिशा में प्रभावी कदम उठाएगा। संबंधित क्षेत्र और उसके साथ लगते क्षेत्रों में बिजली वोल्टेज(power voltage) की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।

राजीव ठाकुर अधीक्षण अभियंता विद्युत सर्कल डल्हौजी

ये भी पढ़ें : सीएम के दौरे की तैयारियों का जायजा।

Related Posts