×
2:41 am, Friday, 4 April 2025

Chamba News : डलहौजी पुलिस अपील की अनदेखी भारी पड़ेगी !

Chamba News : डलहौजी पुलिस अपील की अनदेखी भारी पड़ेगी अगर उसे नजर अंदाज किया

election news 2024 : डलहौजी पुलिस अपील की अनदेखी भारी पड़ेगी अगर समय रहते उस पर अमल नहीं किया तो। ऐसे में बेहतर है कि जिस वर्ग के लिए अपील जारी हुई है वह इसे हरगिज नजर अंदाज न करे। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर डल्हौजी पुलिस ने यह अपील जारी करी।

बनीखेत, 24 फरवरी (रणजीत) : वर्तमान में पुलिस थाना डलहौजी के दायरे में 368 आर्म लाइसेंस(arm license) बंदूक धारक है। जिन्होंने अपनी सुरक्षा या अन्य कारणों के चलते आर्म लाइसेंस प्राप्त किए हुए है। ऐसे सभी लाइसेंस बंदूक धारकों को अपनी बंदूकें / हथियार जमा करवाने होंगे।

पुलिस थाना डल्हौजी के प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि यह कदम लोकसभा चुनाव 2024(election news 2024 के दृष्टिगत चुनाव आयोग के आदेश पर उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हथियार जमा करवाने के लिए फिलहाल लोगों को समय दिया गया है जो लोग स्वेच्छा से इसे अंजाम नहीं देंगे उन्हें कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद पुलिस ऐसे लोगों की सूची के आधार पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिनके पास लाइसेंस सुधा हथियार तो हैं लेकिन उन्होंने जमा नहीं करवाए होंगे तो उनके वहां छापामारी कर हथियार बरामद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : चंबा विधायक बोले अब यह सपना सच होगा।

इस कार्यवाही में संबन्धित लाइसेंस बंदूक धारक के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में डल्हौजी पुलिस उन लोगों से यह अपील करती है कि वे समय रहते अपने हथियारों को पुलिस थाना डल्हौजी में जमा करवाए ताकि उन्हें किसी भी अप्रिय कार्रवाई का सामना करने को मजबूर न होना पड़े।
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : डलहौजी पुलिस अपील की अनदेखी भारी पड़ेगी !

Update Time : 01:34:23 pm, Sunday, 25 February 2024

election news 2024 : डलहौजी पुलिस अपील की अनदेखी भारी पड़ेगी अगर समय रहते उस पर अमल नहीं किया तो। ऐसे में बेहतर है कि जिस वर्ग के लिए अपील जारी हुई है वह इसे हरगिज नजर अंदाज न करे। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर डल्हौजी पुलिस ने यह अपील जारी करी।

बनीखेत, 24 फरवरी (रणजीत) : वर्तमान में पुलिस थाना डलहौजी के दायरे में 368 आर्म लाइसेंस(arm license) बंदूक धारक है। जिन्होंने अपनी सुरक्षा या अन्य कारणों के चलते आर्म लाइसेंस प्राप्त किए हुए है। ऐसे सभी लाइसेंस बंदूक धारकों को अपनी बंदूकें / हथियार जमा करवाने होंगे।

पुलिस थाना डल्हौजी के प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि यह कदम लोकसभा चुनाव 2024(election news 2024 के दृष्टिगत चुनाव आयोग के आदेश पर उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हथियार जमा करवाने के लिए फिलहाल लोगों को समय दिया गया है जो लोग स्वेच्छा से इसे अंजाम नहीं देंगे उन्हें कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है।

उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद पुलिस ऐसे लोगों की सूची के आधार पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी जिनके पास लाइसेंस सुधा हथियार तो हैं लेकिन उन्होंने जमा नहीं करवाए होंगे तो उनके वहां छापामारी कर हथियार बरामद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : चंबा विधायक बोले अब यह सपना सच होगा।

इस कार्यवाही में संबन्धित लाइसेंस बंदूक धारक के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में डल्हौजी पुलिस उन लोगों से यह अपील करती है कि वे समय रहते अपने हथियारों को पुलिस थाना डल्हौजी में जमा करवाए ताकि उन्हें किसी भी अप्रिय कार्रवाई का सामना करने को मजबूर न होना पड़े।
ये भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाएं सिर पर लेकिन बिजली गुल।