चंबा में धूमधाम से मना ईद उल-अज़हा,ऐतिहासिक चंबा चौगान में सैंकड़ों ने एक साथ नमाज पढ़ी

चंबा, ( विनोद ): चंबा में ईद उल-अज़हा का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। ऐतिहासिक चंबा चौगान में सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ नमाज अता की गई। इस मौके पर मुस्लिम समाज ने एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारिक दी। जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा के सदर डा. सैयद इसरार अली शाह ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। 

 

जामा मस्जिद चंबा के इमाम ने नवाज अता करवाई

उन्होंने बताया कि इस मौके पर जामा मस्जिद चंबा के इमाम मौलवी यासीन ने नमाज अता करवाई तो साथ ही इस मौके पर इस त्योहार के महत्व बारे विस्तार से जानकारी देते हुए हजरत इब्राहिम ने अल्लाह के हुक्म पर लाडले बेटे हजरत इस्माइल को अल्लाह की राह पर कुर्बान कर दिया था। डॉ इसरार ने कहा कि इस अवसर पर मौजूद तमाम मुस्लिमों ने देश व प्रदेश के विकास व शांति की दुआ मांगी तो साथ ही सभी को आपसी भाईचारा कायम रखने की बात भी कही। एक-दूसरे की भावनाओं की क्रद करने और एक-दूजे के प्रति विश्वास को और मजबूत बनाने का भी आह्वान किया। 

 

चंबा के भाईचारे को कायम रखना हम सब का दायित्व

इस मौके पर जिला अंजुमन इस्लामिया चंबा के जिला सदर डॉ इसरार अली शाह ने कहा कि चंबा पूरे देश में आपसी सौहार्द व भाईचारे के लिए जाना जाता है। इस भाईचारे काे कायम रखना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि हमें किसी भी ऐसे कार्य को अंजाम नहीं देना चाहिए जिससे अपने भाईचारे की डोर कमजोर पड़े। जिला अंजुमन इस्लामिया ने इस मौके पर हाल ही में जिला चंबा में सामने आई एक आपराधिक घटना के बाद पैदा हुई स्थिति को लेकर प्रशासन-पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों को सराहना की। उन्होंने कहा कि जब भी कोई ऐसी घटना घटती है जिससे दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है तो जिला चंबा के तमाम मुस्लिम समुदाय को उसकी कड़ी भर्त्सना करने को आगे आए।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में चलती कार में आग लगी, बीएसएफ जवान जला।

 

यही नहीं ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले शरारती तत्वों व अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया को सफल बनाने में जिला प्रशासन व पुलिस को भरपूर सहयोग करें ताकि चंबा के सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब करने के नापाक मंसूबों को पूरी तरह से असफल बनाया जा सके।  नमाज चंबा के ऐतिहासिक चौगान भाग-5 के पढ़ी गई और नमाज समाप्त होने के बाद सभी ने एक-दूजे को गले लगाकर मुबारक बाद दी।
glee चंबा में ईद उल-अज़हा का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया

चंबा में ईद उल-अज़हा की नमाज पढ़ने के बाद बच्चें एक-दूसरे को बधाई देने के दौरान।

 

ये भी पढ़ें: असमाजिक तत्वों ने मौहाल खराब करने का प्रयास किया।

 

चंबा विधायक ने मुबारिकबाद दी

चंबा सदर विधायक नीरज नैयर ने जिला चंबा के तमाम मुस्लिम समुदाय को बकरीद की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारें त्योहार आपसी संबधों को मजबूती प्रदान करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में सभी धर्म व समुदाय के लोग जिस तरह से आपस में मिल जुलकर रहते हैं वह पूरे देश में एक मिशाल है।

 

ये भी पढ़ें: 15 दिनों में यह काम नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा।