चंबा,( विनोद ): रावी नदी दूषित (Ravi river pollution) होने से बचे इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे तो साथ ही हिमाचल आने वाले सैलानी शिमला या मनाली का रुख करने की बजाय चंबा का रुख करें इस दिशा में भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। चंबा के नव नियुक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने DC चंबा का कार्यभार संभालने के बाद चंबा में आयोजित पहली पत्रकार वार्ता में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जिला के समग्र विकास को सुनिश्चित बनाने को लेकर सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं -कार्यक्रमों एवं नीतियों का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाने में प्राथमिकता रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं व कार्यक्रमों को पात्रो तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
भावी योजनाओं का उल्लेख किया
उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने कहा है कि जिला में विकास की दृष्टि से आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से जारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को समयबद्ध तौर पर पूरा करना सुनिश्चित बनाया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) से संबंधित कार्यों और जिला की जीवन रेखा रावी नदी को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जनमानस से जुड़े मुद्दों और विभिन्न विभागीय योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन में फीडबैक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
ये भी पढ़ें: चंबा में आग लगी, मकान जला।
फीडबैक पर होगी प्रभावी कार्रवाही-देवगन
उन्होंने मीडियाकर्मियों और सभी जिला वासियों द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली फीडबैक पर प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया। आकांक्षी जिला कार्यक्रम, पर्यटन विकास को लेकर जिला प्रशासन की पहल पर आधारित चलो चंबा अभियान, ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर भी अपूर्व देवगन ने मीडिया कर्मियों के साथ अपनी बात साझा की।