भूकंप के जोरदार झटके से कांपा समूचा चंबा
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
07:30:13 pm, Thursday, 9 September 2021
- 46
भूकंप की समयावधि कम रहने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ
चंबा, 9 सितंबर (विनोद): भूकंप के जोरदार झटके से समूचे जिला चंबा की धरती कांप उठी। राहत की बात यह रही कि इसकी जितनी अधिक तीव्रता थी उसकी समय अवधि उतनी ही कम रही।
इस जोरदार झटके का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही लोगों को जोरदार झटका महसूस हुआ तो वे तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए और एक-दूसरे से इस बारे डर के माहौल में बात करते हुए देखे गए।
राहत की बात है कि इस झटके की समय अवधि कम होने की वजह से फिलहाल अभी तक किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं होने की सूचना है।
उधर उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने कहा कि जिला के सभी एस.डी.एम.को यह निर्देश दे दिए गए हैं कि अगर किसी के क्षेत्र में इस वजह से किसी प्रकार का नुकसान हुआ है तो उसके बारे में तुरंत सूचना दे।
प्रथम दृष्टि में भूकंप के इस झटके की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5 के करीब बताई जा रही है तो साथ ही यह शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर आया जिसकी समय अवधि 5 से 7 सैकेंड के बीच रही।
गौरतलब है कि जिला चंबा भूकंप की दृष्टि से जोन पांच की श्रेणी में शामिल है जिस वजह से यह जिला भूकंप के नजरिए से बेहद संवेदनशील है। लोगों का कहना है कि भगवान का शुक्र है कि इस झटके की समय अवधि बेहद कम रही। अगर यह कही आधा मिनट पर रहता तो जिला चंबा को इससे भारी नुकसान झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता।
Tag :