चंबा, (विनोद ): चंबा में ई-कॉमर्स वर्कशॉप के समापन पर उपायुक्त ने अपने संबोधन में चलो चंबा ऐप से चंबा के उत्पादक की इंटरनेट माध्यम से बाजार में एक अलग पहचान बनाने का आह्वान किया। कृषि विज्ञान केंद्र सरु में स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पादक संगठनों के लिए आयोजित दो दिवसीय ई-कॉमर्स प्रशिक्षण कार्यशाला में उपायुक्त अपूर्व देवगन बतौर मुख्यातिथि बोले।
उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह और किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों का मार्गदर्शन करते कहा कि उत्पादक अपने उत्पाद की इंटरनेट माध्यम से चलो चंबा ऐप से बाजार में एक अलग पहचान बना सकते। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स के माध्यम से उत्पादों की बाजार में पहचान बनाने के लिए सहायता मिल रही है। साथ ही उन्होंने लोगों को नाबार्ड और विभागीय का लाभ लेने को भी कहा।
उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को ई-कॉमर्स की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि उत्पादक ई-कॉमर्स के महत्वपूर्ण पहलुओं को अच्छी तरह समझ सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की सुविधा उपलब्ध कराई है।
ये भी पढ़ें: चंबा के 3 लोगों पर पशु क्रूरता का मामला दर्ज।
जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, आर्ट एवं क्राफ्ट सोसायटियों को चंबा प्रोडक्ट डॉट कॉम के नाम से ई-कॉमर्स प्लेटफार्म का हिस्सा बनाया गया है। कार्यशाला में जिला चम्बा के दूर दराज क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह और किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।