तैयारियां पूरी: ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता में 18 राज्यों के प्रतिभागी भाग लेंगे

ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंत्री राकेश पठानिया व समापन मुख्यमंत्री करेंगे

चंबा, (विनोद): ड्रैगन बोट रेस (dragon boat race) प्रतियोगिता के लिए चंबा पूरी तरह से तैयार है। सोमवार को यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। उपायुक्त चंबा डी.सी. राणा ने रविवार को तलेरू पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।
ड्रैगन बोट रेस

ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के लिए चमेरा झील तैयार

उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा (Deputy Commissioner Chamba D.C.Rana) ने बताया कि चलो चंबा (Chalo Chamba) अभियान के तहत आयोजित की जा रही द हिमालयन घोरल नौवीं ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ वन,युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 नवंबर (सोमवार) को सुबह 10 बजे होगा। जबकि समापन कार्यक्रम 18 नवंबर (वीरवार) दोपहर 2 बजे होगा। डीसी राणा ने रविवार को ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए तलेरू जल क्रीड़ा स्थल में किए गए सभी आवश्यक प्रबंध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। प्रतियोगिता में 18 राज्यों से लगभग 800 के करीब प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों सहित आंध्र प्रदेश, बिहार ,चंडीगढ़ ,छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी , पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु ,तेलंगाना , त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश शामिल है ।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन में ऑल इंडिया कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन का विशेष सहयोग रहेगा। कयाकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन की खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्धता भी है।
डीसी राणा ने यह भी बताया कि चलो चंबा अभियान जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को विश्व पर्यटन मानचित्र पर लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। अभियान की सफल शुरुआत हिमालय मोटर कार रैली (Himalaya Motor Car Rally) और माउंटेन बाइक रैली (mountain bike rally) के माह अप्रैल में आयोजन से हुई थी।
ये भी पढ़ें…………
. कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा को आड़े हाथों लिया।
. स्कूल की नहीं होगी कोई जिम्मेवार अभिभावक होंगे जिम्मेवार।