Doda – Manimahesh Yatra : जन्माष्टमी पर्व पर मणिमहेश में पवित्र डुबकी लगाने डोडा से श्रद्धालुओं का पहला जत्था जिला चंबा के सलूणी पहुंचा। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं व नौजवान हर कोई शिव की भक्ति के रस में डूबा हुआ है। सलूणी उपमंडल मुख्यालय पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया।
सलूणी, ( दिनेश ) : जम्मू के डोडा जिला से मणिमहेश यात्रा के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं का पहला जत्था जिला चंबा के सलूणी उपमंडल पहुंचा। शनिवार को इस जत्थे के सलूणी उपमंडल मुख्यालय में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस जत्थे में 500 के करीब शिव भक्त जिसमें महिलाएं, युवा, बुजुर्ग व छोटे बच्चे शामिल है।
इस जत्थे के चंबा जिला में प्रवेश करने के साथ ही अब डोडा से कई अन्य जत्थों के चंबा पहुंचने का दौर शुरू हो जाएगा। जिला डोडा तहसील भद्रवाह(Bhaderwah) के दायरे में आने वाले गांव चुराला, पंसेई,भलेस, सराल, बुटला, भरदोर, भेजा, थनू, कठियाडा सहित अन्य गांवों के लोग इस जत्थे में शामिल है। गौरतलब है कि मणिमहेश कैलाश यात्रा(Kailash Yatra) के प्रति डोडा-किश्तवाड़ के लोगों का आगमन प्राचीन काल से है।
ऐसा माना जाता है कि इन जिलों के रहने वाले लोगों के पूर्वज भी इस यात्रा पर पूरी श्रद्धा के साथ आते थे और उस समय यह पूरी यात्रा पैदल होती थी। जिस वजह से इन लोगों को डोडा-किश्तवाड़ से मणिमहेश तक पहुंचने के लिए हफ्तों लग जाते थे। इस जत्थे में शामिल बुजुर्गों का कहना है कि अब यह यात्रा बेहद सरल हो गई है और अबकी बार तो एचआरटीसी व जेकेटी द्वारा चंबा-डोडा व डोडा-चंबा के बीच बस सेवा शुरू करने से इन श्रद्धालुओं को और भी सहजता के साथ अपनी यात्रा पूरी करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में भतीजे ने चाची का रेप किया।
हर वर्ष की भांति इस बार भी यह मणिमहेश यात्रा जन्माष्टमी(Janmashtami) से लेकर राधाष्टमी(Radhashtami) तक चलेगी। चूंकि 24 अगस्त को मणिमहेश का पहला पवित्र स्नान(holy bath) होने जा रहा है तो देश के विभिन्न राज्यों से शिव भक्तों का मणिमहेश आने का दौर शुरू हो गया है। इसी के चलते डोडा के इन श्रद्धालुओं के सलूणी पहुंचने के साथ ही यहां का पूरा वातावरण शिव भक्ति(Shiv Bhakti) के रस में डूब गया है। रविवार को यह जत्था जिला मुख्यालय चंबा पहुंच कर चौगान में डेरा लगाएगा।
ये भी पढ़ें : चंबा के डॉक्टर सड़कों पर उतरे।