चंबा, ( विनोद कुमार ): शनिवार को बनीखेत में धूमधाम से जिलास्तीय आषाढ़ नाग जातर मेला संपन्न हुआ। मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही। इस अंतिम सांस्कृति संध्या में मंत्री चंद्र कुमार व पूर्व मंत्री आशा कुमार ने भी डांस किया।
4 दिवसीय मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो.चंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस चार दिवसीय जिला स्तरीय मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि को मेला आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
मेले में हिमाचल के विभिन्न जिलों के लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश की। आषाढ़ नाग मेला जातर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण जिला चंबा के लोक गायक एस प्रेमी व हिमाचली गायक इशांत भारद्वाज रहे। इन हिमाचली कलाकारों ने अपने गीतों की ऐसी झड़ी लगाई की पंडाल में बैठे सभी ने उनकी प्रस्तुतियों को खूब सराहा।
मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम डल्हौजी अनिल भारद्वाज ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व चम्बा रूमाल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमित शर्मा, तहसीलदार रमेश चौहान, डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: चंबा के इसका विरोध शुरू, चेतावनी दी।
सांस्कृति संध्या का आगाज मुसादा गायन से किया गया। इसके पश्चात मीरा भरमौरी ने अपने लाजवाब गीत पेश किए। मीरा भरमौरी के पश्चात गुलशन पाल चम्बा ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा। उसके बाद पंकज शर्मा ने एक से बढ़कर एक नॉनस्टॉप गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री ने चंबा दौरे पर अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
हिमाचली लोक गायक के.एस. प्रेमी ने अपने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया तो इसके बाद भोले नाथ का भजन आ सामिया पेश किया। इसके पश्चात ठंडी ठंडी हवा चलदी, कजो नैन मिलाए ओ दिला मेरेया, काला घाघरा, भेड़ा तेरियां, चिटा तेरा चोला, गोरा गोरा रंग इत्यादि गीतों से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। इशांत भारद्वाज ने लगियां चढ़ाया शिवा रे कैलाशा जो, निक्की जिनी गोजरी, पंडतुआ आदि नॉन स्टॉप नाटियों से दर्शकों को झुमाया।