Chamba News : 13 दिन बाद ढकोग ट्रक एक्सीडेंट में लापता ट्रक चालक का शव मिला

Dhakog Truck Accident

Dhakog Truck Accident : 13 दिन बाद ट्रक चालक का शव मिला। चंबा-भरमौर रोड पर ढकोग के पास हुए ट्रक एक्सीडेंट में लापता ट्रक चालक का दुनाली में पास रावी में शव मिला मेडिकल कॉलेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम हुआ।

चंबा, ( विनोद ): पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया। बीते 13 दिनों से ट्रक चालक की तलाश में रावी(ravi) नदी का कौना-कौना खंगाला गया था लेकिन लापता ट्रक चालक को तलाशा नहीं जा सका।

ऐसे में प्रभावित परिवार में कहीं न कहीं यह आस बंधी हुई थी कि शायद योगराज जीवंत हो लेकिन बुधवार को जैसे ही लापता ट्रक चालक योगराज का शव मिलने की सूचना उसके परिजनों को मिली तो उनकी सारी उम्मीदें टूट गई।

गौरतलब है कि 13 दिन पहले सीमेंट से लदा ट्रक पठानकोट-चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba-Bharmour National Highway) से होता हुआ भरमौर की तरफ जा रहा था जिसे योगराज पुत्र धनी राम निवासी गांव तराला डाकघर जांघी जो कि अपनी पंचायत का उपप्रधान भी था चला रहा था। रात के समय जब यह ट्रक ढकोग नामक स्थान पर पहुंचा तो दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरा।

रात को घटी दुर्घटना का पता अगली सुबह उस वक्त चला जब लोगों ने रावी नदी में एक ट्रक गिरा हुआ देखा। मामला पुलिस के ध्यान में लाया गया तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर लापता ट्रक चालक की तलाश शुरू की। प्रशासन ने चमेरा बांध(Chamera Dam) का पानी भी बंद करवाया तो साथ ही नुरपूर से एनडीआरएफ(NDRF) टीम बुलाई गई।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में शर्मशार करने वाला मामला सामने आया।

पर्वतारोहण संस्थान भरमौर(Mountaineering Institute) के सदस्य भी इस सर्च ऑपरेशन में शामिल हुए लेकिन किसी के हाथ सफलता नहीं लगी। सर्च(search) ऑपरेशन में शामिल सभी दलों ने नदी में गिरे ट्रक को बाहर निकाल कर उसमें लदी सीमेंट की बोरियों को भी खाली किया लेकिन लापता ट्रक चालक का कोई सुराग नहीं मिला। परिणामस्वरूप सर्च ऑपरेशन(operation) को बंद किया गया।

ये भी पढ़ें : चंबा-भरमौर रोड़ पर रात के अंधेरे में दुर्घटना घटी।

बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दुनाली के पास रावी नदी में एक शव पड़ा है। जब पुलिस ने मौके पर जाकर शव को नदी से निकाला तो उसकी पहचान लापता ट्रक चालक के रूप में हुई। शव का मेडिकल कॉलेज चंबा(Medical College Chamba) में पोस्टमार्टम करवाया गया। यहां पोस्टमार्टम(post mortem) करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा के सलूणी में वाहन गिरा, 3 लोग सवार थे।

Related Posts