MC standoff : चंबा के पार्षदों की वजह से शहर का विकास थमा, प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग

Chamba MC standoff

Chamba MC standoff : चंबा नगर परिषद में पार्षदों का गतिरोध से ऐतिहासिक चंबा शहर का विकास प्रभावित हो रहा है। ऐसे में चंबा प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप करे।

चंबा, ( विनोद ):  चंबा वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को मासिक बैठक में चंबा के विकास को लेकर चर्चा की तो चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक को लेकर भी चिंता व्यक्त की। एसोसिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संघ ने चंबा शहर(chamba city) की वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की।

Chamba MC standoff

चंबा वेल्फेयर एसोसिएशन अध्यक्ष व महासचिव

संघ का कहना है कि करीब एक माह होने को है लेकिन अभी तक शहर का विकास पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। नगर परिषद चंबा(Municipal Council Chamba) के पार्षदों के बीच निविदा प्रक्रिया व विकास को लेकर गतिरोध चला हुआ है। ऐसी स्थिति में नगर परिषद(Municipal Council) का कामकाज प्रभावित हो रहा है। नगर की गलियों की हालत खस्ता बनी हुई है। 

Chamba MC standoff

चंबा वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य बैठक में शामिल

सड़कें जगह-जगह पर खस्ता हालत में है। बड़े-बड़े गड्ढे पड़े होने से आए दिन अप्रिय घटनाएं घट रही है। नालियों पर डाल गए लोहे के जालें टूटे पड़े है। कई मोहल्लों की स्ट्रीट लाइट(street lights) खराब पड़ी हुई है लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है।

संघ ने चिकित्साकों की चल रही पेन डाउन स्ट्राइक(strike) से लोगों को पेश आ रही दिक्कतों पर भी चर्चा की। संघ ने कहा कि जिला चंबा पहले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को तरस रहा है। ऐसे में हर दिन चिकित्साकों का अढ़ाई घंटे तक काम न करने की वजह से यह समस्या और विकराल बनी हुई है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने नगर परिषद चंबा कार्यालय के बाहर धरना दिया।

बैठक में इन जनसमस्याओं पर चर्चा करने के बाद इस बारे में cm himachal व DC चंबा काे पत्र लिखने का निर्णय लिया गया। संघ के महासचिव एस.के.कश्मीरी ने बताया कि पार्षदों के बीच चल रहे गतिरोध से विकास प्रभावित न हो इसके लिए उपायुक्त चंबा से प्रभावी कदम उठाने तो चिकित्सकों की हड़ताल को तुरंत समाप्त करने के लिए सीएम हिमाचल को प्रभावी कदम उठाने के लिए पत्र लिखा जाएगा।