विधानसभा उपाध्यक्ष बोले 30 लाख रूपए से चंदडोढ़-गुईला-मनसा सड़क बनेगी

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने गुईला पंचायत दौरे पर यह कहा

चुराह, 3 जुलाई (दिलीप): विधानसभा उपाध्यक्ष इन दिनों अपने चुनाव क्षेत्र चुराह के दौरे पर है। शनिवार को हंसराज ने ग्राम पंचायत गुईला का दौरा कर बताया कि चंदडोढ़- गुईला-मनसा गांव तक सड़क बनने के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है और अगले तीन-चार माह में यह सड़क बना दी जाएगी।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि पंचायत के गांव मनसा, गुवाड़ी,जलोढ इत्यादि में मौजूद बिजली की समस्या का स्थाई हल करने के लिए विद्युत बोर्ड जल्द प्रभावी कदम उठाने को कहा है।
उन्होंने कहा कि अधिक बर्फबारी वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर विद्युत आपूर्ति की लंबी लाइनों के स्पैन को कम करने को कहा है।
उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांव में विद्युत समस्या के समाधान के लिए अलग से ट्रांसफार्मर भी जल्द स्थापित करने की बात कही। स्थानीय लोगों द्वारा चंदडोढ़ से गुईला व मनसा गांव तक सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की।
लोगों की इस मांग पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आगामी तीन-चार माह के दौरान इन गांव को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सड़क निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृति कर दी गई है।

ये भी पढ़ें-: युवा कांग्रेस व एनएसयूआई इस वर्ग के लिए भूख हड़ताल पर बैठी।