शुक्रवार सुबह की सुबह जिला चंबा के बनीखेत में बिजली करंट लगने से मौत होने का दुखद हादसा(tragic accident) सामने आया। इस घटना से एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है। इस घटना मानवीय लापरवाही का मामला है जिसकी जांच करने में पुलिस जुटी गई है।
चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के बनीखेत क्षेत्र में मौजूद बालमिकी मंदिर के समीप बिजली लाइन ठीक करते समय बिजली करंट की चपेट में आने से विद्युत कर्मी की मौत हो गई। उपचार के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनीखेत ले जाया गया जहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह बनीखेत में बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए विद्युत कर्मी रमेश कुमार बिजली खंभे पर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहा था तो अचानक से वह करंट की चपेट में आकर जोरदार झटका लगने से खंभे से नीचे गिर गया।
ये भी पढ़ें: चंबा के बालू में चिट्टा बेचते एक धरा।
मौके पर मौजूद उनके सहकर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उसे अचेत अवस्था में पीएचसी बनीखेत पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने रमेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि इस हादसे के लिए कौन से कारण जिम्मेदार है।