दर्दनाक मौत: चंबा में चौंकीदार की दम घुटने से मौत

कमरे में गदा व रजाई सुलगे हुए पाए गए

चंबा, (विनोद): जिला मुख्यालय में चौंकीदार की दम घुटने से मौत होने की दर्दनाक घटना घटी। सरकारी विभाग में कार्यरत चौंकीदार रात को अपनी डियूटी पर था लेकिन शनिवार की सुबह कार्यालय में मृत पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

शुक्रवार रात को हीटर की वजह से गदा व रजाई सुलगने के कारण दम घुटने से मौत हो गई। घटना के बारे में उस समय पता चला जब चौंकीदार के सुबह न पहुंचने पर उसके बेटे ने उसके कार्यालय का रूख किया। कार्यालय के कमरे का दरवाजा तोड़ कर भीतर प्रवेश किया तो वहां चौंकीदार मृत अवस्था में पाया गया।। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई अमल में लाई।

 

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पुलिस थाना सदर चंबा को यह सूचना मिली कि वेटरनरी अस्पताल चंबा नजदीक थाना के पास रात्रि ड्यूटी में तैनात चौकीदार सुबह 10 बजे तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। ओम प्रकाश का बेटा रिपोर्ट करने थाना में आया।

 

सूचना मिलने पर पुलिस ने जब वेटरनरी अस्पताल चंबा जाकर देखा तो ओमप्रकाश का लड़का जीवन कुमार व उसके रिश्तेदार वहां मौजूद पाए गए। वेटरनरी अस्पताल की प्रथम मंजिल में जहां रात्रि ड्यूटी वाला चौकीदार रहा करता है के बरामदे पर लगे कैंची गेट लोहे पर ताला लगा हुआ था।
ओमप्रकाश के लड़के जीवन कुमार ने बताया कि इसका पिता रात की ड्यूटी के पश्चात अमूमन 9:30 बजे तक अपने घर पहुंच जाते थे। आज उनके समय पर घर न आने के कारण इन्होंने कई बार फोन द्वारा संपर्क करने की कोशिश की परंतु कोई जवाब नहीं मिला।

 

उसके पिता द्वारा फोन नहीं उठाया गया जिस पर यह खुद अपने पिता का पता करने के लिए वेटरनरी अस्पताल चंबा में पहुंचा, जहां पर इसके देखने पर गेट पर ताला लगा पाया गया। इसके आवाज मारने पर तथा फोन करने पर यहां भी इसे कोई उतर न मिला तो यह थाना में रिपोर्ट करने आया।

 

पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आवाज देने पर जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो गेट पर लगा ताला बैटनरी विभाग के कर्मचारी अभय राज सिंह तथा ओमप्रकाश के परिजनों के समक्ष गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश करने पर जिस कमरे में चौकीदार रहता था।

 

उस कमरे का दरवाजा भी अंदर से बंद पाया गया जिसे तोड़ा गया दरवाजा तोड़ते ही कमरे के अंदर से आग से किसी चीज के जलने की तेज दुर्गंध बाहर आई। अंदर जाकर हालात देख करने पर पाया गया कि दरवाजे के बिल्कुल साथ ही एक गद्दा व कंबल जमीन पर बिछाए हुए जले हुए पाए गए।

 

गदे के साथ ही 1 हीटर, एक्सटेंशन बोर्ड के साथ लगा ऑन पाया गया गद्दा व हीटर जले हुए थे। कमरे में लगे टेबल के दूसरी तरफ ओमप्रकाश पुत्र भगतराम निवासी गांव भलोठा डाकघर कठना तहसील जिला चंबा उम्र 59 वर्ष मृत अवस्था में पाया गया।

कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया गया निरीक्षण करने पर कमरे में लगी दीवार घड़ी आग लगने के कारण उच्च तापमान के कारण सिकुड़ी हुई पाई गई तथा कमरे में लगे प्लास्टिक की अन्य चीजें भी सिकुड़ी हुई पाई गई।

 

इससे यह साफ पता चल रहा था कि उक्त व्यक्ति की कमरे में धुएं की वजह से दम घुटने के कारण हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। घरवालों ने किसी प्रकार का संदेश नहीं जताया जिस वह से पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।
ये भी पढ़ें………………
. जिला के इस पुलिस थाना में चरस तस्करी का मामला हुआ दर्ज।
. लापता युवक का जंगल में शव मिला।