पर्यटन नगरी मनाली में चंबा के युवक की मौत, पुलिस जांच शुरू,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में चंबा के युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। कमरे से पुलिस ने शव को बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू हो गई। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। मामले की पुष्टि DSP मनाली के.डी.शर्मा ने की।

 

मृतक युवक की पहचान 28 वर्षीय कपिल ठाकुर पुत्र महिंद्र ठाकुर निवासी गांव व डाकघर गाहर जिला चंबा के रूप में हुई है। कपिल हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में काम करता था और मनाली के रांगड़ी में किराये के कमरे में रहता था। 

 

 

ये भी पढ़ें: DC चंबा क्यों नाराज हुए।

 

 

कपिल का कमरा एक दिन बाद भी नहीं खुला तो मकान मालिक ने पुलिस को इस बारे सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी मौजूदगी में कमरा खुलवाया तो भीतर का दृश्य देखकर हर कोई हैरान हो गया। 

 

 

ये भी पढ़ें: लंबे समय बाद चंबा को मिला यह अधिकारी।

 

 

कपिल कमरे के भीतर मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाऊस भेज दिया। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली जिसमें से पुलिस को कुछ भी संदेहनजक वस्तु प्राप्त नहीं हुई। पुलिस ने इस घटना बारे मृतक के परिजनों को सूचित किया।

 

 

ये भी पढ़ें:  चंबा विजिलेंस को जोर का झटका।

 

 

प्रथम दृष्टि से युवक की मौत की वजह अधिक मात्रा में नशा करना माना जा रहा है लेकिन पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक मौत के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली खुलासा हो पाएगा। डीएसपी मनाली के.डी. शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गई है। 
ये भी पढ़ें: चंबा के समाचारों को पढ़ने के लिए मुझे क्लिक करें।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *