Dalhousie NDPS Case : चंबा में चरस तस्करों की सक्रियता बढ़ती नजर आने लगी है। यही वजह है कि चंबा पुलिस ने भी अपनी सक्रियता तेज कर दी है। इसी के चलते रात को कार की तलाशी लेने पर 906 ग्राम चरस पकड़ी गई।
चंबा,( विनोद ): पठानकोट-चंबा एनएच पर पुलिस ने मंगलवार रात को नाके के दौरान तीन लोगों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया हैै। पुलिस ने ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यह कामयाबी पाई। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आज अदालत के समक्ष पेश करेगी।
जानकारी के अनुसार चंबा-पठानकोट एनएच पर पुलिस बैरियर तुनूहट्टी में पुलिस वहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच कर रही थी। ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार(alto car) आई जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने कार को रुकवाया और जांच प्रक्रिया के तहत कार की सर्च की।
तीन लोगों से 906 ग्राम चरस की खेप सहित धर दबोचा(arrest)। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया गया है। पुलिस ने चरस तस्करी में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया है। तुनूहट्टी पुलिस चेक पोस्ट की टीम ने वाहनों की चेकिंग का सिलसिला चला रखा था।
ये भी पढ़ें: चंबा में चरस सहित एक व्यक्ति पकड़ा।
सर्च के दौरान पुलिस को कार में रखी चरस(hashish) बरामद हुई जो जांच करने पर 906 ग्राम निकली। पुलिस ने कार में सवार लाल चंद, चंडी और लोकीनंद तीनों निवासी गांव आना तहसील चुराह के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया।
पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह चरस कहां से लाई गई थी और कहां पहुंचाई जानी थी। एसपी(sp) चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस तीनों आरोपियों को अदालत(court) में पेश करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में लिया है।