भलेई मंदिर परिसर में राजनैतिक बैठक करने का आरोप जड़ा
चंबा, (विनोद): dalhousie BJP leader व एपीएमसी चेयरमैन डी.एस.ठाकुर ने एक बार फिर से कांग्रेसी नेता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए झूठ बोलने का आरोप जड़ा है।
ठाकुर ने कहा कि अफसोस की बात है कि कांग्रेसी नेता अब सफेद झूठ का सहारा लेने लगे है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेसी नेता ने भलेई मंदिर परिसर में अपनी पार्टी के कार्यक्रम को आयोजित किया।
उन्होंने कहा कि मंदिर कमेटी के कार्यालय में डल्हौजी कांग्रेसी विधायक आशा कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसके प्रमाण स्वयं कांग्रेसियों ने उस कार्यक्रम की सोशल मीडिया में शेयर किया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने भाजपा के आरोपों को नकारा।
भलेई माता मंदिर कमेटी के कार्यालय को कांग्रेस कार्यालय का रूप दिया गया। यहां तक कि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पद पर विधायक स्वयं विराजमान होकर पार्टी कार्यकर्ताओं को राजनीति का पाठ पढ़ाया।
जब यह मामला सामने आया तो अब कांग्रेसी नेता इस बात से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली बात है सोशल मीडिया में फोटो शेयर होने के बाद भी उक्त कांग्रेसी नेता इस बात से मुकर रही है।
ये भी पढ़ें: नीरज ने अपने राजनैतिक कद का आभास करवाया।
ठाकुर ने कहा कि जहां तक भाजपा द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की बात है तो भाजपा ने मंदिर से नीचे बने मंच में अपने कार्यक्रम को अंजाम दिया जो कि मंदिर परिसर की सीमा से बाहर है।
ये भी पढ़ें: स्कूटी सवार युवकों से चिट्टा बरामद।
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की इस ओछी हरकत ने Bhalei Mandir से जुड़े लाखों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि मंदिर कमेटी ने अपने कार्यालय में कांग्रेस को बैठक करने की अनुमति कैसे दे दी।
ये भी पढ़ें: इस महिला ने चंबा का नाम देशभर में रोशन किया।