Crime: लकड़ी की तस्करी 19 स्लीपरों सहित pickup पकड़ी

तस्करी करके ले जाई जा रही लकड़ी का बाजारी मूल्य 1 लाख के करीब

चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में लकड़ी की तस्करी करने का मामला दर्ज हुआ है। वन विभाग ने देवदार के 19 स्लीपरों सहित एक pickup गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन मंडल चंबा के दायरे में आने वाले मसरूंड रेज में यह मामला सामने आया है।
पकड़ी गई लकड़ी को कब्जे में लेते वन कर्मी।

पकड़ी गई लकड़ी को कब्जे में लेने की कार्रवाई

वन विभाग ने पिकअप pickup गाड़ी चालक व मालिक के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 379 व वन अधिनियम 52 के तहत मामला दर्ज किया है। वन मंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा ने इस बात की पुष्टि की।

 

जानकारी के अनुसार वन विभाग को रविवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि डूगली क्षेत्र से देवदार की अवैध लकड़ी की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलने पर वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो टीमों का गठन किया।

 

वन मंडलाधिकारी चंबा अमित शर्मा ने बताया कि रात करीब 1 बजकर 24 मिनट को वन विभाग द्वारा गठित टीमों ने जब उक्त इलाके की रेकी की तो एक गाड़ी अवैध लकड़ी लेकर आ रही गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रही थी, वन विभाग की टीम को देखकर मौके से भाग गई। पीछे से आ रही गाड़ी नंबर एचपी-73-9512 को वन विभाग की टीम में रूकवाया तो गाड़ी के भीतर अवैध रूप से रखे देवदार के 19 स्लीपर पाए गए।
ये भी पढ़ें: 1 किलो 90 ग्राम चरस सहित धरा।

 

इससे पहले की वन विभाग की टीम गाड़ी चालक से इस बारे में पूरी जानकारी ले पाते रात के अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी चालक भाग खड़ा हुआ। वन विभाग की टीम ने उक्त गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर सोमवार को गाड़ी मालिक नजीर दिन पुत्र लाल दीन निवासी गांव पटोलू डाकघर चरोड़ी व उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें: चिट्टे संग 2 धरे।
वन मंडलाधिकारी चंबा ने बताया कि सोमवार को गाड़ी मालिक को उसकी गाड़ी को अवैध लकड़ी की तस्करी के साथ पकड़े जाने के बारे में बताया गया। उसने मौके पर पहुंच कर बताया कि इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है और गाड़ी चालक ने ऐसा क्यों किया इस बारे में उसे कुछ भी पता नहीं है।
ये भी पढ़ें: सरकारी अपनी रीढ़ की हड्डी को कमजोर कर रही।

 

ऐसे में वन विभाग ने इस मामले की पुलिस में गाड़ी मालिक व चालक के खिलाफ सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज करवाने की बात कही तो साथ ही वन अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है। वन मंडल अधिकारी ने बताया कि पकड़ी गई लकड़ी का मूल्य 1 लाख के करीब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *