950 ग्राम नशे की खेप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, मामला दर्ज
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
09:15:06 am, Thursday, 20 October 2022
- 144
रेनशैड़ के छिपा बैठा था पुलिस को देख घबरा गया
चंबा, (विनोद): एक व्यक्ति को 950 ग्राम नशे की खेप के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। हिमाचल पुलिस के एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट कांगड़ा ने सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस चौकी सुरंगाणी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार ANTF कांगड़ा के इस दल को बुधवार रात सफलता मिली। इस दल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चरस की खेप लेकर जा रहा है। इस पुलिस दस्ते के एएसआई करतार सिंह के साथ मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम, मनोहर व संजय नोडी चंबा-कोटी मार्ग की तरफ रवाना हुए।
जब यह पुलिस मुस्तैदी के साथ गश्त कर रही थी। रात करीब 8 बजे जब यह दस्ता कोटी के पास मौजूद रेनशैड के समीप पहुंचा तो उसने एक व्यक्त को वहां पाया। पुलिस दल ने अंधेरे में बैठे इस व्यक्ति को देखकर जब उसकी तरफ रूख किया तो उक्त व्यक्ति घबरा गया और उसने वहां से भागने का प्रयास किया।

इस संदिग्ध हरकत को देखते हुए तुरंत पुलिस दल ने उसे धर लिया और उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली। तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 950 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान नंदलाल पुत्र तेजू राम निवासी गांव मटून डाकघर डांड तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वीरवार आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत से आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजने का आग्रह किया जाएगा।