Himachal News : सलूणी चुनावी रैली में आनंद शर्मा का जिला चंबा को लेकर बड़ा दावा

Salooni election rally

Salooni election rally : सलूणी में कांग्रेस की चुनाव रैली में कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने जिला चंबा को लेकर बड़ा दावं खेला है, अगर सही मायने में यह वादा निभाया जाता हैं तो जिला की तस्वीर व तकदीर बदल जाएगी।

सलूणी, ( दिनेश ): केंद्र कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो जिला चंबा में चार टनल(tunnel) बनाई जाएंगी तो साथ ही एक राष्ट्रीय स्तर का उच्च शिक्षण संस्थान खोला जाएगा। कांगड़ा संसदीय सीट(Kangra parliamentary seat) से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने डल्हौजी(dalhousie) विधानसभा क्षेत्र के सलूणी में जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

सलूणी चुनावी रैली में भाग लेने के दौरान कांग्रेसी नेता व सीएम हिमाचल मौजूद

उन्होंने कहा कि जिला चंबा को सब्जी और फलों की पैदावार बढ़ाने के साथ उत्पादन(Production) की व्यवस्था करने से रोजगार(employment) के नये रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि देश की चुनावी हवा बदल चुकी है। ऐसे में विरोधी तनाव व टकराव(confrontation) पैदा करना चाहते है। ऐसे में लोग सावधान रहे। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस(congress) पार्टी व कांग्रेसी नेता देश के विकास की बातें कह रहे हैं लेकिन विरोधी दल लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम करते है। शर्मा ने कहा कि बीते 70 वर्षों में देश में कांग्रेस के नेतृत्व में हरित क्रांति(green Revolution), दुग्ध क्रांति(revolution), बिजली क्रांति व औद्योगिक क्रांति(industrial Revolution) के साथ संचार क्रांति(Communication Revolution) का तोहफा देश को दिया। 

ये भी पढ़ें : सलूणी स्ट्राइकर इस प्रतियोगिता का चैंपियन बना।

दूसरी तरफ जब-जब बीजेपी(bjp) सरकार देश में बनी तो भाई को भाई के साथ लड़ाने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज देश का मतदाता जाग उठा है और पूरे देश में बदलाव की लहर दौड़ रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की देश में सरकार बनने से एक बार फिर देश में शांति, आपसी भाईचारे व देश की एकता व अखंडता को मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी को लेकर हर्ष महाजन का बड़ा ब्यान।

इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, चंबा विधायक नीरज नैयर, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल ठाकुर व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया सहित अन्य मौजूद है।

ये भी पढ़ें : भाजपा प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार के दौरान यह बात कही।

Related Posts