जिला चंबा पर मुसीबत पड़ी तो दामाद जिला का रास्ता भूले, कांग्रेस पार्टी ने इस सांसद पर बोला हमला

चंबा,( विनोद ): कांग्रेस ने चंबा की अनदेखी करने का कांगड़ा-चंबा सांसद किशन कपूर पर आरोप लगाया । कांग्रेस का कहना है कि मुसीबत के समय में अपने ससुराल जिला चंबा का रास्ता ही भूल गए है, जबकि संसदीय चुनाव के दौरान प्रत्येक राजनीति मंच से खुद को चंबा का दामाद होना दम भरते नहीं थकते थे। कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष चंबा कमल ठाकुर ने अपने बयान में यह बात कही। ठाकुर ने कहा कि हैरान करने की बात है कि भारी बरसात की वजह से जिला चंबा को भारी नुक्सान पहुंचा लेकिन सांसद महोदय ने यहां आकर लोगों की मदद करना तो दूर बल्कि हालचाल तक जानने की जहमत नहीं उठाई।

 

जिला चंबा को देश का आकांक्षी जिला का नाम देने पर इतराने वाली भाजपा के किसी भी बड़े नेता ने इस जिला का हालचाल तक जानना जरूरी नहीं समझा। ठाकुर ने कहा कि लोकसभा सांसद के साथ-साथ राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने भी जिला चंबा का रुख नहीं किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि किशन कपूर का जिला चंबा के साथ महज सांसद होने का नाता नहीं है बल्कि वह जिला चंबा के दामाद है। ऐसे में उनका यह फर्ज बनता था कि वह जिला चंबा में भारी बरसात व भूस्खलन से हुए नुक्सान का जायज लेने आते।

 

ये भी पढ़ें:  जिला चंबा के इसके हमले से भारी नुक्सान !

 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि 2019 के 17वें लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद किशन कपूर ने प्रत्येक राजनीतिक मंच से खुद को जिला चंबा का दामाद बना कर इमोशनल कार्ड खेला और जीत का एक रिकॉर्ड बनाया आज अपने इस रिश्ते व उस दावे को वह पूरी तरह से भूल चुके है। कमल ठाकुर ने कहा कि जिला चंबा में भारी बारिश व भूस्खलन से करोड़ों रुपए का नुक्सान पहुंचा है। हिमाचल के इस इकलौते आकांक्षी जिला को मुसीबत के इस दौरे से बाहर निकालने के लिए कांगड़ा-चंबा सांसद व राज्यसभा सांसद केंद्र से आर्थिक पैकेज दिलाए।

 

ये भी पढ़ें: इसे दिया अंजाम तो भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *