कांग्रेस बोली Minjar Festival का भाजपा करण किया

cm की रैली को लेकर जिला कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

चंबा, ( विनोद ): अंतर्राष्ट्रीय Minjar Festival का भाजपा करण किया जा रहा है। पूरे चम्बा शहर में भाजपा के झंडे सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर लगा दिए गए जैसे मिंजर मेला न होकर भाजपा की जनसभा हो। जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंबा नीरज नैयर ने शनिवार को अपने एक वक्तव्य में कही।

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री मिंजर मेले के समापन समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे है जो कि इस मेले की परंपरा है लेकिन यह पहली बार देखने को मिल रहा है कि इस ऐतिहासिक मिंजर मेला का भाजपा कारण कर दिया गया है। ऐसे प्रतीत हो रहा है जैसे कि यह कोई सांस्कृतिक मेला न होकर भाजपा का मेला है।
नैयर ने कहा कि चम्बा में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय मिंजर महोत्सव में भाजपा एक ऐसी अनूठी मिसाल पेश करने जा रही है जो आज से पहले न किसी ने देखी होगी न सुनी होगी। चंबा के ऐतिहासिक मिंजर महोत्सव में इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री सब सांस्कृतिक परंपराओं को तोड़ कर ऐसी मिसाल पेश करने जा रहे हैं जिसका प्रत्येक चम्बा वासी को मलाल जरूर रहेगा।

 

ये भी पढ़ें: चंबा जिला में अफीम के साथ दो युवक धरे।

 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्ष 1641 ई के बाद से लगातार चंबा के चौगान में आयोजित हो रहे मिंजर महोत्सव की अपनी परंपरा रही है जो कि आजादी के बाद भी बा दस्तूर जारी रही, लेकिन इस बार भाजपा अपनी डूबती राजनैतिक नैय्या को बचाने के लिए मिंजर मेले का प्रयोग करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि आज से पहले प्रदेश के किसी भी मुख्यमंत्री ने मिंजर महोत्सव में मिंजर विसर्जन से पहले राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए इस मंच का प्रयोग नहीं किया है, लेकिन इस बार भाजपा अपनी झूठी राजनीति का प्रचार व प्रसार इस मंच के माध्यम से करने जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: केंद्र की भाजपा सरकार पर कांग्रेस ने हल्ला बोला।

 

भाजपा द्वारा मिंजर महोत्सव मंच का भाजपा जनसभा के लिए प्रयोग किया जाना अति दुर्भाग्यपूर्ण है तो साथ ही इससे यह बात साफ होती है कि भाजपा यह जान चुकी है कि उनकी जनसभा में जनता तो आएगी नहीं।

 

ये भी पढ़ें: यहां के युवा इस काम को दे रहे अंजाम।

 

इस बात को भांप चूकी भाजपा ने अपने राजनैतिक लाभ के लिए मिंजर मेला के प्रतिष्ठि मंच को ही राजनीति का अखाड़ा बना दिया। भाजपा इस बात को जानती है कि उस दिन भारी तादाद में लोग मेले के समापन समारोह को देखने के लिए आते है।