×
2:57 am, Friday, 4 April 2025

Chamba News : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला चंबा में 8 करोड़ का तोहफा मिलेगा

CM Sukhu Chamba Minjar 2024 Post Graduate Block naugurated

CM Sukhu Chamba Minjar 2024 : मुख्यमंत्री चंबा दौरे पर 8 करोड़ रुपए की लागत से बने इस नये भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण मंडल चंबा इस भवन को उद्घाटन के दृष्टिगत तैयारियों में जुटा। 

चंबा, ( विनोद ): दो हिस्सों में बंटा राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा(Government College of Excellence Chamba) की अब एक ही छत होगी और एक ही स्थान पर सभी कक्षाएं सुचारू ढंग से चल पाएंगी। सुल्तानपुर में मौजूद नये कॉलेज भवन परिसर में कमरों की कमी की वजह से बी.बी.ए.(B.B.A.) और बी.सी.ए.(B.C.A.) की कक्षाएं सुल्तानपुर कालॅज से करीब 4 किलोमीटर दूर पुराने अखंड चंडी पैलेस(Akhand Chandi Palace) में चलती है।

चूंकि अब 8 करोड़ रुपए की लागत से सुल्तानपुर में ही नये कॉलेज भवन के साथ 5 मंजिला पोस्ट ग्रैजुएट(Post Graduate) ब्लॉक का निर्माण कार्य करीब पूरा हो चुका है तो अगले माह अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) के चंबा दौरे के दौरान इस नये ब्लॉक का उद्घाटन(Inauguration) किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार इस पांच मंजिला ब्लॉक में 14 कक्षा कमरों के साथ एक लाइब्रेरी व एक विशाल मल्टी पर्पज हॉल मौजूद है। यानी वर्तमान में कमरों की कमी के चलते जो कक्षाएं अखंड चंडी पैलेस(Akhand Chandi Palace) में चली है आने वाले समय में वे सुल्तानपुर कॉलेज के इस नये परिसर में चलेगी। 

इस नये ब्लॉक की भवन निर्माण शैली की बात करे तो लोक निर्माण मंडल चंबा ने सुल्तानपुर में पुराने कॉलेज भवन परिसर की हूबहू कॉपी तैयार कर बेहतरीन इंजीनियरिंग(Engineering) का प्रमाण पेश किया है। कार्य गुणवत्ता की बात करे तो विभाग के दिशा निर्देश और देखरेख में इस कार्य को अंजाम देने वाले ठेकेदार ने बेहतर ढंग से काम को अंजाम दिया है। 

ये भी पढ़ें : चंबा में वीरभद्र सिंह को इस तरह याद किया।

सदर विधायक नीरज नैयर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू चंबा पधार कर चंबा विधानसभा क्षेत्र को कई विकास के तोहफे देंगे जिसमें यह नया ब्लॉक परिसर भी शामिल रहेगा। मुख्यमंत्री जब भी चंबा दौरे पर आए तो विकास की सौगात जरूर मिली है और इस बार भी ऐसा ही होगा। 

ये भी पढ़ें : भटियात के लोगों और गांवों की इस तरह बदल रही तकदीर।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला चंबा में 8 करोड़ का तोहफा मिलेगा

Update Time : 09:57:47 am, Tuesday, 9 July 2024

CM Sukhu Chamba Minjar 2024 : मुख्यमंत्री चंबा दौरे पर 8 करोड़ रुपए की लागत से बने इस नये भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण मंडल चंबा इस भवन को उद्घाटन के दृष्टिगत तैयारियों में जुटा। 

चंबा, ( विनोद ): दो हिस्सों में बंटा राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय चंबा(Government College of Excellence Chamba) की अब एक ही छत होगी और एक ही स्थान पर सभी कक्षाएं सुचारू ढंग से चल पाएंगी। सुल्तानपुर में मौजूद नये कॉलेज भवन परिसर में कमरों की कमी की वजह से बी.बी.ए.(B.B.A.) और बी.सी.ए.(B.C.A.) की कक्षाएं सुल्तानपुर कालॅज से करीब 4 किलोमीटर दूर पुराने अखंड चंडी पैलेस(Akhand Chandi Palace) में चलती है।

चूंकि अब 8 करोड़ रुपए की लागत से सुल्तानपुर में ही नये कॉलेज भवन के साथ 5 मंजिला पोस्ट ग्रैजुएट(Post Graduate) ब्लॉक का निर्माण कार्य करीब पूरा हो चुका है तो अगले माह अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2024 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू(Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) के चंबा दौरे के दौरान इस नये ब्लॉक का उद्घाटन(Inauguration) किया जाएगा। 

जानकारी के अनुसार इस पांच मंजिला ब्लॉक में 14 कक्षा कमरों के साथ एक लाइब्रेरी व एक विशाल मल्टी पर्पज हॉल मौजूद है। यानी वर्तमान में कमरों की कमी के चलते जो कक्षाएं अखंड चंडी पैलेस(Akhand Chandi Palace) में चली है आने वाले समय में वे सुल्तानपुर कॉलेज के इस नये परिसर में चलेगी। 

इस नये ब्लॉक की भवन निर्माण शैली की बात करे तो लोक निर्माण मंडल चंबा ने सुल्तानपुर में पुराने कॉलेज भवन परिसर की हूबहू कॉपी तैयार कर बेहतरीन इंजीनियरिंग(Engineering) का प्रमाण पेश किया है। कार्य गुणवत्ता की बात करे तो विभाग के दिशा निर्देश और देखरेख में इस कार्य को अंजाम देने वाले ठेकेदार ने बेहतर ढंग से काम को अंजाम दिया है। 

ये भी पढ़ें : चंबा में वीरभद्र सिंह को इस तरह याद किया।

सदर विधायक नीरज नैयर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू चंबा पधार कर चंबा विधानसभा क्षेत्र को कई विकास के तोहफे देंगे जिसमें यह नया ब्लॉक परिसर भी शामिल रहेगा। मुख्यमंत्री जब भी चंबा दौरे पर आए तो विकास की सौगात जरूर मिली है और इस बार भी ऐसा ही होगा। 

ये भी पढ़ें : भटियात के लोगों और गांवों की इस तरह बदल रही तकदीर।