×
7:15 pm, Friday, 4 April 2025

cm jairam चुराह के दौरे पर आएंगे

डा. हंसराज इस रोज cm के चुराह दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे

चंबा, (विनोद): cm jairam ठाकुर 24 अप्रैल को चुराह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे है। उनके इस दौरे को लेकर चुराह में तैयारियां जोरशोर से चली हुई हैं। इन तैयारियों का विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह विधायक हंसराज 23 अप्रैल को जायजा लेंगे। जिला लोक संपर्क खेम चौहान ने यह जानकारी दी।

 

जिला लोक संपर्क अधिकारी ने बताया कि हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज वीरवार से अपने चुराह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वीरवार को वह अटल चौक तीसा में भंजराडू और तीसा ग्राम पंचायत के लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हा और सिलाई मशीन का वितरण करेंगे।

 

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज 22 अप्रैल को चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले चकलू, पलेही, मसरुडं क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन यानी 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री के चुराह विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित प्रवास के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का वह जायजा लेंगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अपने इस चुंराह दौरे के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र को कई विकास के तोहफे शिलान्यासों व उद्घाटनों के रूप में देंगे। cm jairam thakur के इस दौरे से लंबे समय से जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री की दूरी भी समाप्त हो जाएगी। 
About Author Information

VINOD KUMAR

cm jairam चुराह के दौरे पर आएंगे

Update Time : 03:54:52 pm, Wednesday, 20 April 2022

डा. हंसराज इस रोज cm के चुराह दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे

चंबा, (विनोद): cm jairam ठाकुर 24 अप्रैल को चुराह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे है। उनके इस दौरे को लेकर चुराह में तैयारियां जोरशोर से चली हुई हैं। इन तैयारियों का विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह विधायक हंसराज 23 अप्रैल को जायजा लेंगे। जिला लोक संपर्क खेम चौहान ने यह जानकारी दी।

 

जिला लोक संपर्क अधिकारी ने बताया कि हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज वीरवार से अपने चुराह विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वीरवार को वह अटल चौक तीसा में भंजराडू और तीसा ग्राम पंचायत के लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हा और सिलाई मशीन का वितरण करेंगे।

 

विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज 22 अप्रैल को चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाले चकलू, पलेही, मसरुडं क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन यानी 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री के चुराह विधानसभा क्षेत्र के प्रस्तावित प्रवास के लिए प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों का वह जायजा लेंगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अपने इस चुंराह दौरे के दौरान इस विधानसभा क्षेत्र को कई विकास के तोहफे शिलान्यासों व उद्घाटनों के रूप में देंगे। cm jairam thakur के इस दौरे से लंबे समय से जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री की दूरी भी समाप्त हो जाएगी।