जांघी में बादल फटना 12 परिवार प्रभावित हुए

20 की बारिस ने तबाही का मंजन पैदा करने का काम किया

चम्बा, 5 जून(विनोद): मैहला विकास खंड के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत जांघी में बादल फटने से 12 परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुए है। महज 20 मिनट की बारिश ने इस गांव में ऐसा तांडव मचाया कि ग्रामीणों को अपना सब कुछ छोड़ छाड़ कर घरों से दूर भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। बादल फटने की यह घटना रात के समय घटती तो निसन्हें कोई न कोई अप्रिय घटना जरुर घटती।

शनिवार शाम को बादल फटने की वजह से गांव में भारी मात्रा में मलबा व पानी आ गया जिसके चलते तीन घरों के लोगों को भाग कर अपनी जान बचाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस घटना में भारी नुक्सान हुआ है लेकिन राहत की बात है कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

तीन वर्ष पहले भी इस गांव में इसी प्रकार की घटना घटी थी जिस पर नेता व अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने ग्रामीणों को दोबारा से इस प्रकार की घटना का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके लिए जल्द प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक यह आश्वासन वास्तविका के सांचे में नहीं ढल पाया है।
शनिवार शाम को जांघी पंचायत में बादल फटने से चम्बा-भरमौर एनएच मार्ग पर बिखरा पड़ा मलबा व सड़क पर बहता पानी।
ग्रामीणों में जर्म सिंह, अशोक कुमार व विपिन कुमार ने कहा कि शनिवार शाम करीब साढ़े 5 बजे जब सभी लोग अपने घरों में अपने कार्यों को अंजाम दे रहें थे तो अचानक से गांव के ऊपर मौजूद नाले से भारी मात्रा में पानी मलबे सहित उनके गांव में आ गया।

उन्होंने कहा कि राहत की बात यह रही कि जब पानी पूरी रफ्तार के साथ आया तो वहां एक माल वाहक वाहन खड़ा था जिस वजह से पानी उसके साथ टकराया जिसके चलते उसकी रफ्तार में कुछ कमी हुई। वरना गांव में आज कोई न कोई अप्रिय घटना जरुर घट जाती। ग्रामीणों ने बताया कि घरों में पानी व मलबा भारी मात्रा में घुस आया जिस वजह से घरों के भीतर मौजूद सारा सामान, खाद्य सामग्री इत्यादि खराब हो गई।
पानी का बहाब कम होने पर लोग मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए।
ग्रामीणों को कहना है कि अभी तक उनके ऊपर से खतरा पूरी तरह से टला नहीं है क्योंकि नाले पर अभी तक भारी मात्रा में मलबा मौजूद है और फिर से जोरदार बारिश या बादल फटने की घटना घटती है तो यह मलबा उनके गांव पर कहर वरपा सकता है। ऐसे में प्रशासन से यह मांग की जाती है कि इन नाले में मौजूद मलबे को वहां से हटाने की जल्द व्यवस्था करे।


यह बात ध्यान में लाई गई है जिसके चलते एस.डी.एम.चम्बा को इस पूरे मामले की जानकारी हासिल करने और नुक्सान का जायजा लेने के निर्देश दे दिए है।
डी.सी.राणा उपायुक्त चम्बा

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *