राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप सलूणी में आयोजित किया गया है। सलूणी कॉलेज प्राचार्य पिंकी की अगुवाई सात दिवसीय एनएसएस शिविर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है।
सलूणी, ( दिनेश ): सलूणी महाविद्यालय के प्रोफेसर पंकज की अगुवाई में सात दिवसीय एनएसएस शिविर को अंजाम दिया जा रहा है। कैंप का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य ने किया। शिविर में स्वच्छता अभियान को अंजाम दिया जा रहा है तो साथ ही लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कटीली झाड़ियों की सफाई हुई
सोमवार को शिविर तीसरे दिन में प्रवेश कर गया। तीसरे दिन सलूणी में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने कटीली झाड़ियों को साफ किया गया और पार्किंग स्थल की सफाई की। कॉलेज परिसर के मुख्य द्वार के अंदर की तरफ से खरपतवार को हटाया गया व पौधों को सिंचा। महाविद्यालय प्रांगण में बिखरे कूड़ा-कचरे को इकट्ठा किया।
पेड़ों की कांट-छांट व पनिहारे की सफाई भी की
कॉलेज के एनएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा पेड़ों की कांट-छांट व पनिहारे की सफाई भी की गई। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य ने कॉलेज के स्वयं सेवियों को संबोधित किया। महाविद्यालय के इतिहास विषय के प्रवक्ता सौरव मिश्रा ने बताया कि महाविद्यालय में स्थापित विभिन्न इकाइयों जैसे एनएसएस, इको क्लब, रेडक्रॉस सोसायटी तथा रेड रिबन क्लब का महाविद्यालय की स्वच्छता, सुंदरता व गरिमा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान है।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रोफेसर दिनेश शर्मा, शुभम डोगरा, सौरव मिश्रा पंकज कुमार और तेजेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे। इस शिविर में कॉलेज के स्वयं सेवी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उनके इस कार्य से लोगों में स्वच्छता अभियान के महत्व का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंच रहा।