×
2:41 am, Friday, 4 April 2025

चुराह की देवीकोठी पंचायत के 10 गांव को सड़क सुविधा का अभाव

Villagers carrying a sick person on their shoulders.

Churah Valley need road : जिला चंबा का चुराह विधानसभा क्षेत्र की देवीकोठी पंचायत के लोगों को जीते जी चार कंधों का सहारा लेना पड़ता है। आजादी के 77 वर्ष बीतने के बाद भी इसके 8 गांव को सड़क सुविधा का अभाव है।

चंबा, ( विनोद ) : देश की आजादी के बाद से अब तक कई सरकारें आई और कई सरकारे चली गई लेकिन देवीकोठी पंचायत के लोगों को आज भी सड़क से घर तक की 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती। चुनाव के दौरान नेताओं को इन गांवों की याद सताती है लेकिन चुनाव(election) समाप्त होते ही नेता यहां का रुख करना भूल जाते है।

demand for 10 villages of Churah Valley need road news

यह स्थिति देवीकोठी(Devikothi) पंचायत के गांव गलवा, काकानी, निवा, लड्डन, सिलोन, बंजल, बंजकुडा व सुप्रांजला की है। यहां कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए पहले कांधे पर उठा कर सड़क व गांव के बीच की 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। बुधवार को ऐसा ही दृश्य देवीकोठी पंचायत में उस वक्त देखने को मिला जब सुप्रांजला गांव के 42 वर्षीय किशन पुत्र जयचंद की तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा। 

अस्पताल ले जाने के लिए पहले उसे कंधे पर उठाकर 10 किलोमीटर की पैदल दूरी की गई जिसके बाद उसे वाहन के माध्यम से तीसा अस्पताल( hospital ) ले जाया गया। किशन का बीते दिनों टांडा मेडिकल कॉलेज( Tanda Medical College) में अल्सर का ऑपरेशन हुआ था लेकिन बुधवार को तबीयत खराब होने के चलते उसे दोबारा अस्पताल ले जाना पड़ा। देवीकोठी के काबली राम ने बताया कि उनकी पंचायत के दायरे में आने वाला गांव गलवा, काकानी, निवा, लड्डन, सिलोन, बंजल, बंजकुडा व सुप्रांजला को आजादी( independence ) के 77 वर्षों के बाद भी सड़क सुविधा नसीब नहीं हुई है। 

उन्होंने कहा कि इन वर्षों में प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की सरकार रही लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। यही वजह है कि आज भी उनके गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है या फिर किसी महिला का प्रसव(delivery) के लिए आपात स्थिति में अस्पताल ले जाना हो तो कंधे पर उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज भी उपरोक्त गांव के लोगों को सड़क तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य से उनके गांव की सुध लेने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें : हिमाचल के गोली चली, एक व्यक्ति जख्मी हुआ।

चुराह विधायक बोले mla निधि से सड़क बनवाऊंगा

चुराह BJP MLA डॉ हंसराज का कहना है कि भाजपा शासन में चुराह के 246 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा लेकिन अफसोस की बात है कि सत्ता परिवर्तन होते ही कांग्रेस के 18 माह से चुराह में विकास पूरी तरह से ठप पड़ गया है। जहां तक इन पंचायत की बात है तो मैंने अपने पूर्व कार्यकाल में तरवाई से सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था लेकिन उपरोक्त गांव सड़क सुविधा से वंचित रह गए। प्रयास रहेगा कि विधायक निधि से इन गांवों तक सड़क सुविधा पहुंचाई जाए। 

ये भी पढ़ें : हिमाचल के इस विधायक ने आग उगली।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चुराह की देवीकोठी पंचायत के 10 गांव को सड़क सुविधा का अभाव

Update Time : 01:40:34 am, Thursday, 26 September 2024

Churah Valley need road : जिला चंबा का चुराह विधानसभा क्षेत्र की देवीकोठी पंचायत के लोगों को जीते जी चार कंधों का सहारा लेना पड़ता है। आजादी के 77 वर्ष बीतने के बाद भी इसके 8 गांव को सड़क सुविधा का अभाव है।

चंबा, ( विनोद ) : देश की आजादी के बाद से अब तक कई सरकारें आई और कई सरकारे चली गई लेकिन देवीकोठी पंचायत के लोगों को आज भी सड़क से घर तक की 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती। चुनाव के दौरान नेताओं को इन गांवों की याद सताती है लेकिन चुनाव(election) समाप्त होते ही नेता यहां का रुख करना भूल जाते है।

demand for 10 villages of Churah Valley need road news

यह स्थिति देवीकोठी(Devikothi) पंचायत के गांव गलवा, काकानी, निवा, लड्डन, सिलोन, बंजल, बंजकुडा व सुप्रांजला की है। यहां कोई व्यक्ति बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए पहले कांधे पर उठा कर सड़क व गांव के बीच की 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। बुधवार को ऐसा ही दृश्य देवीकोठी पंचायत में उस वक्त देखने को मिला जब सुप्रांजला गांव के 42 वर्षीय किशन पुत्र जयचंद की तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल ले जाना पड़ा। 

अस्पताल ले जाने के लिए पहले उसे कंधे पर उठाकर 10 किलोमीटर की पैदल दूरी की गई जिसके बाद उसे वाहन के माध्यम से तीसा अस्पताल( hospital ) ले जाया गया। किशन का बीते दिनों टांडा मेडिकल कॉलेज( Tanda Medical College) में अल्सर का ऑपरेशन हुआ था लेकिन बुधवार को तबीयत खराब होने के चलते उसे दोबारा अस्पताल ले जाना पड़ा। देवीकोठी के काबली राम ने बताया कि उनकी पंचायत के दायरे में आने वाला गांव गलवा, काकानी, निवा, लड्डन, सिलोन, बंजल, बंजकुडा व सुप्रांजला को आजादी( independence ) के 77 वर्षों के बाद भी सड़क सुविधा नसीब नहीं हुई है। 

उन्होंने कहा कि इन वर्षों में प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा की सरकार रही लेकिन किसी ने उनकी सुध नहीं ली। यही वजह है कि आज भी उनके गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है या फिर किसी महिला का प्रसव(delivery) के लिए आपात स्थिति में अस्पताल ले जाना हो तो कंधे पर उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आज भी उपरोक्त गांव के लोगों को सड़क तक पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने लोनिवि मंत्री विक्रमादित्य से उनके गांव की सुध लेने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें : हिमाचल के गोली चली, एक व्यक्ति जख्मी हुआ।

चुराह विधायक बोले mla निधि से सड़क बनवाऊंगा

चुराह BJP MLA डॉ हंसराज का कहना है कि भाजपा शासन में चुराह के 246 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा लेकिन अफसोस की बात है कि सत्ता परिवर्तन होते ही कांग्रेस के 18 माह से चुराह में विकास पूरी तरह से ठप पड़ गया है। जहां तक इन पंचायत की बात है तो मैंने अपने पूर्व कार्यकाल में तरवाई से सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया गया था लेकिन उपरोक्त गांव सड़क सुविधा से वंचित रह गए। प्रयास रहेगा कि विधायक निधि से इन गांवों तक सड़क सुविधा पहुंचाई जाए। 

ये भी पढ़ें : हिमाचल के इस विधायक ने आग उगली।