चुराह की 7 पंचायतों को 108 ambulance सुविधा की दरकार
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
07:27:37 pm, Wednesday, 7 September 2022
- 31
हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष के दायरे में आती है यें पंचायतें
चंबा, ( विनोद ) जिला चंबा की 7 पंचायतों के लोगों को 108 ambulance सुविधा पाने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती है। हैरान करने वाली बात है कि यह सभी पंचायतें हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष डा. हंसराज के चुनाव क्षेत्र का हिस्सा है।
जानकारी के अनुसार चुराह की ग्राम पंचायत कल्हेल, चरौड़ी, भावला, करेरी, कोहाल, सपरोठ व थल्ली के लोग लंबे समय से इस सुविधा को पाने की गुहार लगा रहें है लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक यह सुविधा मुहैया नहीं करवाई गई है।

ऐसे में इन उपरोक्त पंचायतों के लोगों को सुंडला, तीसा या फिर जिला मुख्यालय चंबा पर आश्रित रहना पड़ता है। यह तमाम 108 केंद्र कल्हेल क्षेत्र से 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। यही वजह है कि जब उपरोक्त 7 पंचायतों में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार होता है तो उसे इस सुविधा को पाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।

ग्रामीणों में मान सिंह, इंद्र सिंह, दीवान सिंह, पिंकू, सुरेंद्र कुमार, सोनू, संजीव, मुकेश कुमार, सुरेंद्र, योगराज व खेमराज ने सरकार से मांग की है कि इस सुविधा को मुहैया करवाने के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए ताकि समय पर लोग स्वास्थ्य लाभ लेने में सक्षम हो सके।