Churah BJP MLA Hansraj : चुराह bjp mla हंसराज ने हिमाचल सरकार को अल्टीमेटम दिया है। चुराह विधायक ने कहा कि अगले 7 दिनों के भीतर सरकार ने उनकी मांगें पूरी नहीं की तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे।
चंबा, ( विनोद ) : अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले चुराह भाजपा विधायक डॉ हंसराज सरकार के साथ टकराव के मूड में नजर आ रहे है। चुराह विधानसभा क्षेत्र में रिक्त चल रहे सरकारी पदों को भरने के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे है।
सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक हंसराज ने सरकार को चेताया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर सरकार ने उनके चुनाव क्षेत्र चुराह में रिक्त एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार का रिक्त पद नहीं भरा तो वह धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चुराह में आपातकाल स्थिति लागू हो चुका है। लोगों को अपने काम करवाने में भारी परेशानी पेश आ रही है।
हिमाचल cm सुखविंद्र सिंह सुक्खू को इस बारे में जानकारी देकर इन रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया लेकिन अभी तक कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया है। यही वजह है कि जनता के हितों के लिए आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। डॉ. हंसराज ने कहा कि अभी भी सरकार के पास समय है। उनका कहना था कि अगर 10 दिनों में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो वह दिवाली के बाद सरकार का दिवाला निकाल देंगे।
ये भी पढ़ें: चंबा के पूर्व विधायक बोले, अधिकारियों-कर्मचारियों को डराया जा रहा।
कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए चुराह BJP MLA हंसराज ने कहा कि चुराह में जिस तरह से अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादले कर सरकारी पदों को खाली किया जा रहा है और चुराह कांग्रेस मूकदर्शक बनी हुई है तो इससे यह पता चलता है कि चुराह में कांग्रेस समाप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चुराह के स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की कमी के कारण लोग परेशान है। इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 10 दिन के बाद डीसी कार्यालय चंबा के बाहर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: भरमौर विधायक ने किया बड़ा दावा।