crime: चंबा में Scooty सवार 2 युवकों से चिट्टा बरामद

police को Chamba-Pathankot NH के करंगोरा मोड़ के पास सफलता मिली

चंबा, (विनोद): हिमाचल पुलिस ने चंबा में Scooty सवार 2 युवकों को चिट्टा ले जाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। आरोपियों को आज अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसएचओ चंबा सकीनी कपूर ने की।

 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने चंबा police टीम ने Chamba-Pathankot NH के करंगोरा मोड़ के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस जब वाहनों की नियमित जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रही थी तो चंबा की तरफ से एक स्कूटी नंबर pb35z-1310 आई जो कि बनीखेत की तरफ जा रही थी।

मौके पर मौजूद पुलिस दल ने उक्त स्कूटी को रोका और स्कूटी पर बैठे युवकों से पूछताछ की। शंका होने पर पुलिस ने उक्त स्कूटी की डिक्की को खुलवाया तो उसमें एक पॉलिथीन का सफेद लिफाफा पाया। पुलिस ने उक्त लिफाफे को लेकर जब उसे खोला तो उसमें चिट्टा पाया गया। पुलिस ने जब उसकी वजन किया तो वह 5.26 ग्राम पाया गया।

ये भी पढ़ें: नीरज नैयर ने रैली में अपना राजनैतिक कद दिखाया।

 

पुलिस ने इस मामले को लेकर जब उक्त आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान 33 वर्षीय हरदीप सिंह पुत्र रणधीर सिंह गांव बुंगल डाकघर बधानी जिला पठानकोट (पंजाब) व 21 वर्षीय मोहित पोथिया पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव मोहाल डाकघर चंडी लडोग तहसील चंबा के रूप में बताई।

 

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने फिर से मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25 व 29 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले की तह तक जाने में जुट गई है। चंबा पुलिस की इस मुस्तैदी की वजह से जिला चंबा में चिट्टे का एक और मामला दर्ज हुआ है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *