×
10:46 am, Thursday, 3 April 2025

Himachal Crime News : अमृतसर का युवक चंबा में गिरफ्तार, कब्जे से चिट्टा मिला

Caught 10.79 grams Chitta in Chamba NDPS case registered

caught Chitta in Chamba NDPS case registered : हिमाचल और अमृतसर के बीच नशे का कारोबार लिंक स्थापित होने से हिमाचल में चिट्टा की तस्करी जोर पकड़ती जा रही है। जिला चंबा में अमृतसर का एक और युवक चिट्टे के साथ पकड़ा गया है।

चंबा, ( ब्यूरो ): पंजाब से हिमाचल में नशे की खेप भेजने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों जिला चंबा में अमृतसर का एक युवक चिट्टा सहित पकड़ा गया था तो शनिवार रात को एक और अमृतसर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उसे पंजाब(Punjab) से जिला चंबा में चिट्टा लाने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने रात को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba National Highway) पर नाकाबंदी की। शनिवार रात को पुलिस थाना डल्हौजी का एक दस्ता रात के समय बनीखेत में मौजूद था।

पुलिस को सूचना मिली कि शाम को पठानकोट-डल्हौजी(Pathankot-Dalhousie) के बीच चलने वाले निजी में सवार होकर एक युवक चिट्टा लेकर जिला चंबा पहुंच रहा है। इस गुप्त सूचना(secret information) के आधार पर रात को पुलिस गश्त पर थी तो एक रेन शैल्टर में एक व्यक्ति बैठा हुआ पाया।

शंका होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 34 वर्षीय विजय कुमार उर्फ कंशी पुत्र मार्कश निवासी हाऊसिंग बोर्ड रंजीत एवन्यू हाऊस नंबर L-20 अमृतसर(Amritsar) के रूप में बताई। पुलिस ने अमृतसर निवासी युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास मौजूद बैग से 10.79 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना डल्हौजी में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत के समक्ष रविवार को पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अमृतसर से चिट्टा लेकर आ रहा युवक पकड़ा।

मामले की पुष्टि SP चंबा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने मेु जुट गई है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी जिला चंबा में अमृतसर का एक व्यक्ति चिट्टा के साथ पकड़ा गया था। जिस तरह से जिला चंबा में अमृतसर के रहने वाले कुछ युवक गिरफ्तार हुए है उससे यह आभास होता है कि पंजाब के अमृतसर का जिला चंबा के साथ नशे के कारोबार का संपर्क स्थापित हुआ है और पुलिस को ऐसे मामले दर्ज करने में लगातार सफलता मिल रही है।

ये भी पढ़ें : 13.6 ग्राम चिट्टा लेकर चंबा आया अमृतसर निवासी पकड़ा गया।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Himachal Crime News : अमृतसर का युवक चंबा में गिरफ्तार, कब्जे से चिट्टा मिला

Update Time : 09:00:51 am, Sunday, 16 June 2024

caught Chitta in Chamba NDPS case registered : हिमाचल और अमृतसर के बीच नशे का कारोबार लिंक स्थापित होने से हिमाचल में चिट्टा की तस्करी जोर पकड़ती जा रही है। जिला चंबा में अमृतसर का एक और युवक चिट्टे के साथ पकड़ा गया है।

चंबा, ( ब्यूरो ): पंजाब से हिमाचल में नशे की खेप भेजने का सिलसिला जारी है। बीते दिनों जिला चंबा में अमृतसर का एक युवक चिट्टा सहित पकड़ा गया था तो शनिवार रात को एक और अमृतसर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उसे पंजाब(Punjab) से जिला चंबा में चिट्टा लाने की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने रात को पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग(Pathankot-Chamba National Highway) पर नाकाबंदी की। शनिवार रात को पुलिस थाना डल्हौजी का एक दस्ता रात के समय बनीखेत में मौजूद था।

पुलिस को सूचना मिली कि शाम को पठानकोट-डल्हौजी(Pathankot-Dalhousie) के बीच चलने वाले निजी में सवार होकर एक युवक चिट्टा लेकर जिला चंबा पहुंच रहा है। इस गुप्त सूचना(secret information) के आधार पर रात को पुलिस गश्त पर थी तो एक रेन शैल्टर में एक व्यक्ति बैठा हुआ पाया।

शंका होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान 34 वर्षीय विजय कुमार उर्फ कंशी पुत्र मार्कश निवासी हाऊसिंग बोर्ड रंजीत एवन्यू हाऊस नंबर L-20 अमृतसर(Amritsar) के रूप में बताई। पुलिस ने अमृतसर निवासी युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास मौजूद बैग से 10.79 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना डल्हौजी में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को अदालत के समक्ष रविवार को पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अमृतसर से चिट्टा लेकर आ रहा युवक पकड़ा।

मामले की पुष्टि SP चंबा अभिषेक यादव ने की। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल करने मेु जुट गई है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी जिला चंबा में अमृतसर का एक व्यक्ति चिट्टा के साथ पकड़ा गया था। जिस तरह से जिला चंबा में अमृतसर के रहने वाले कुछ युवक गिरफ्तार हुए है उससे यह आभास होता है कि पंजाब के अमृतसर का जिला चंबा के साथ नशे के कारोबार का संपर्क स्थापित हुआ है और पुलिस को ऐसे मामले दर्ज करने में लगातार सफलता मिल रही है।

ये भी पढ़ें : 13.6 ग्राम चिट्टा लेकर चंबा आया अमृतसर निवासी पकड़ा गया।