हिमाचल की पांगी घाटी में चिकन प्रेमी की चिकन खाने के दौरान मौत

strange chicken bone stuck in Pangi

Chicken Bone Stuck in Pangi : जिला चंबा की पांगी घाटी में चिकन प्रेमी की चिकन खाने के दौरान मौत होने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस थाना पांगी को सूचित किया गया जिसने सिविल अस्पताल किलाड़ पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। 

चंबा, ( विनोद ) : हिमाचल के जिला चंबा की पांगी घाटी में यह हैरान करने का मामला सामने आया। चिकन खाने का शौकिन दर्जी की वक्त भगवान को प्यारा हो गया जब चिकन खाते हुए चिकन की हड्डी( chicken bone ) गले मेंं फंस गई। दर्जी ने इस मुसीबत से पार पाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली जिस वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई।

strange chicken bone stuck in Pangi

पुलिस के ध्यान में मामला लाया गया जिसके चलते पुलिस कार्रवाई अमल में लाई गई। हैरान करने वाली बात है कि यह घटना जब घटी तो घर पर कोई दूसरा नहीं था। जिस कारण दर्जी की जान को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान चुराह घाटी के थल्ली के गांव किलवास का रहने वाला 43 वर्षीय भाग चंद पुत्र खेती राम इन दिनों पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ में दर्जी का काम करता था। मंगलवार दोपहर वह खाना खाने अपने क्वार्टर आया और वहां खा रहा था तो उसके गले में हड्डी फंस गई। चूंकि उस दौरान व घर में अकेला था वह किसी की मदद नहीं ले पाया। करीब एक घंटे बाद जब परिवार के सदस्य क्वाटर पहुंचे तो उन्होंने खेती राम को अचेत अवस्था में पाया।

ये भी पढ़ें : डल्हौजी विधायक का कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप।

परिवार सदस्यों ने तुरंत भाग चंद को किलाड़ अस्पताल पहुंचाया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बारे में Police को सूचित किया गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव Custody  में लेकर post mortem करवाया। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना पांगी प्रभारी एसआई नरेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देकर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें : तेलका क्षेत्र को साढ़े 5 करोड़ की साैगात।

: