Chamba News : पंजाब राज्य से सटी हिमाचल की सीमावर्ती पंचायत में 66 लाख से बनेगी सड़क, शिलान्यास हुआ

chhambar link road

Chhambar Link Road : पंजाब राज्य से सटी हिमाचल की सीमावर्ती पंचायत तुनूहट्टी में 66 लाख रुपए की लागत से बनने वाली लिंक रोड़ का शिलान्यास हुआ। बनेगा। इस रोड़ निर्माण से 1 हजार की आबादी सड़क सुविधा से जुड़ जाएगी।

बनीखेत, ( रणजीत ): हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार को पंजाब राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र कटोरी बंगला के डोबाला डंगा से छम्बर गांव तक सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया। कुलदीप सिंह पठानिया ने गदियाड़ा गांव में जनसभा को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि डोबाला डंगा- छम्बर संपर्क सड़क को इस क्षेत्र के गांव भोटन तक विस्तार देने के लिए सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

chhambar link road

    कार्यक्रम की तस्वीरें
 
पठानिया ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य नये वित्त वर्ष में शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर राजकीय माध्यमिक विद्यालय समोतर का दर्जा बढ़ाकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल करने का आग्रह किया। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल व शिक्षा विभाग को विभागीय निर्धारित नियमों के पूरा करने के निर्देश देते हुए स्कूल को सत्तारोन्नत करने का भरोसा दिया। 
 
लोगों की विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि तुनूहट्टी-रोणी लिंक रोड़ पर एचआरटीसी की बस सेवा सुविधा नहीं होने की वजह से लोगों को भारी दिक्कत पेश आती है। लोगों को महंगाई के दौर में भारी भरकम किराया देकर टैक्सी सुविधा लेनी पड़ती है। ऐसे में इस लिंक रोड़ पर शीघ्र परिवहन निगम की बस सेवा शुरू की जाए। पठानिया ने इस दिशा में जल्द प्रभावी कदम उठाने का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़ें: 26 वर्षों से यह डिस्पेंसरी अपने भवन को तरस रही।

Related Posts