×
2:50 am, Friday, 4 April 2025

चंबा में युवक के कब्जे से 700 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई

चरस संग गिरफ्तार युवक पुलिस हिरासत के दौरान

charas in Chamba : चंबा में युवक से बरामद हुई 700 ग्राम चरस की खेप। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू। वीरवार रात को पुलिस के एएनटीएफ कांगड़ा टीम को मिली कामयाबी।

चंबा, ( विनोद ): मादक द्रव्य पदार्थ(narcotic substances) की तस्करी करने वालों के खिलाफ गठित एएनटीएफ kangra के पुलिस दल ने वीरवार रात काे चरस की खेप लेकर जा रहे एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कांगड़ा का दल इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह व एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में उदयपुर के पास मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसने नीले रंग की हूड व जींस पहनी हुई है और पीठ पर पिट्ठू उठाए हुए परेल पुल के पास खड़ा है उसके पास आपत्तिजनक सामग्री है।

गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने परेल पुल की तरफ रुख किया और वहां पहुंच कर देखा कि परेल पुल के समीप मौजूद माता के मंदिर के नजदीक एक युवक नीले रंग की हूड प जींस पेंट पहने खड़ा है। पुलिस दल ने तुरंत उसके पास जाकर पूछताछ की तो वह युवक घबरा गया।

ये भी पढ़ें: इसलिए कर रहें थे बिजली चोरी, धरे गए भारी जुर्माना हुआ।

संतोषजनक जवाब नहीं पाने पर पुलिस ने युवक के पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो बैग के भीतर रखी 700 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान महेंद्र सिंह पुत्र हीरा लाल निवासी गांव मजनी डाकघर जुंगरा तहसील चुराह के रूप में बताई।

कांगड़ा की पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के बाद चरस आरोपी पुलिस चौकी सुल्तानपुर प्रभारी एएसआई रघुवीर सिंह के सुपुर्द कर दिया। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की। 

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में युवक के कब्जे से 700 ग्राम चरस की खेप बरामद हुई

Update Time : 08:32:40 am, Friday, 8 November 2024

charas in Chamba : चंबा में युवक से बरामद हुई 700 ग्राम चरस की खेप। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू। वीरवार रात को पुलिस के एएनटीएफ कांगड़ा टीम को मिली कामयाबी।

चंबा, ( विनोद ): मादक द्रव्य पदार्थ(narcotic substances) की तस्करी करने वालों के खिलाफ गठित एएनटीएफ kangra के पुलिस दल ने वीरवार रात काे चरस की खेप लेकर जा रहे एक 29 वर्षीय युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।


जानकारी के अनुसार एएनटीएफ कांगड़ा का दल इंस्पेक्टर सर्वजीत सिंह व एएसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में उदयपुर के पास मौजूद था तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक जिसने नीले रंग की हूड व जींस पहनी हुई है और पीठ पर पिट्ठू उठाए हुए परेल पुल के पास खड़ा है उसके पास आपत्तिजनक सामग्री है।

गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने परेल पुल की तरफ रुख किया और वहां पहुंच कर देखा कि परेल पुल के समीप मौजूद माता के मंदिर के नजदीक एक युवक नीले रंग की हूड प जींस पेंट पहने खड़ा है। पुलिस दल ने तुरंत उसके पास जाकर पूछताछ की तो वह युवक घबरा गया।

ये भी पढ़ें: इसलिए कर रहें थे बिजली चोरी, धरे गए भारी जुर्माना हुआ।

संतोषजनक जवाब नहीं पाने पर पुलिस ने युवक के पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो बैग के भीतर रखी 700 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान महेंद्र सिंह पुत्र हीरा लाल निवासी गांव मजनी डाकघर जुंगरा तहसील चुराह के रूप में बताई।

कांगड़ा की पुलिस टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देने के बाद चरस आरोपी पुलिस चौकी सुल्तानपुर प्रभारी एएसआई रघुवीर सिंह के सुपुर्द कर दिया। पुलिस थाना चंबा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की।