चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के तीसा पुलिस थाना में चरस का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 530 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी को आज शुक्रवार अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि sp चंबा अभिषेक यादव ने की।
ये भी पढ़ें: जिला प्रशासन ने यह दावा किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तीसा का एक पुलिस दल एएसआई जोगिंदर कुमार की अगुवाई में झज्जाकोठी-सनवाल मार्ग पर गस्त पर था। यह पुलिस दल जब झज्जाकोठी के पास पहुंचा तो एक युवक हाथ में बैग लिए पैदल चला आ रहा था। जैसे ही आरोपी युवक की पुलिस पर नजर पड़ी तो वह घबरा गया। खुद को मुसीबत में पाता देखकर उसने पुलिस की आंखों में धूल झौंकने का प्रयास करते हुए अपने पास मौजूद बैग को एक तरफ फेंक दिया।
ये भी पढ़ें: NYK ने चंबा के यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुस्तैद पुलिस दल ने उसकी इस संदिग्ध हरकत को भांपते हुए तुरंत उसे दबौच धरा। पुलिस ने फेंक गए बैग को उठाकर अपने कब्जे में लिया और उसे खोलकर जांचा तो उसमें चरस रखी पाई। पुलिस ने चरस का वजह किया तो वह 530 ग्राम पाई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान 28 वर्षीय महबूब निवासी गांव गुवाड़ी पंचायत देहग्रा तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में की गई। पुलिस थाना तीसा में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा के समाचारों को पढ़ने के लिए यहां क्लीक करे।